Pyara Hindustan
Entertainment

आर्यन खान ड्रग्स केस के जांच अफसर ने मुम्बई पुलिस ने लगाया जासूसी का आरोप, किसके इशारे पर हुई समीर वानखेडे की जासूसी ?

आर्यन खान ड्रग्स केस के जांच अफसर ने मुम्बई पुलिस ने लगाया जासूसी का आरोप, किसके इशारे पर हुई समीर वानखेडे की जासूसी ?
X

मुम्बई में नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े ने हाल ही में अपनी टीम के साथ कॉर्डेलिया क्रूज पर रेड की जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया। NCB की इस पूरी कार्रवाई ने ड्रग्स माफियाओ की नींद उडा दी है। तो वही क्रूज पर इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देने वाले NCB जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े की इस बड़ी कार्रवाई से उद्धव सरकार कितनी ज्यादा बौखलाई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि NCB जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े की जासूसी कराई जा रही है।

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगा चुके हैं। इस बीच, वानखेड़े की जासूसी कराए जाने का मामला सामने आया है। वानखेडे की ओर से इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से वानखेड़े का पीछा किया जा रहा है। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी गई है। इसमें सादे कपड़ों में संदिग्ध वानखेड़े का पीछा करते नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिर्पोट के मुताबिक वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि कब्रिस्तान तक उनका पीछा किया गया। दरअसल वानखेड़े की माँ की मृत्यु 2015 में हो गई थी और उसके बाद से वह प्रार्थना करने अमूमन वहां जाते रहते हैं। उन्होने दावा किया है कि उनका पीछा करने वाले मुंबई पुलिस से ही हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी - महाविकास अघाडी सरकार आमने सामने आ गई है। बीजेपी नेता राम कदम की ओर से ट्वीट कर सवाल पूछा गया है कि आखिर क्यो समीर वानखेडे की निगरानी की जा रही है? उन्होने सवाल किया है कि आखिर ये ड्रग माफिया उद्धव ठाकरे सरकार के क्या लगते है इस पर ठाकरे सरकार जवाब दें।


बता दें कि एनसीबी की टीम ने वानखेड़े के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को मुंबई के समंदर में 'कॉर्डेलिया क्रूज़' पर छापा मारा था। यह क्रूज गोवा जा रही थी। एनसीबी के पास क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर पुख्ता सूचना थी। उसने अपने कुछ कर्मी पहले से ही यात्री बनाकर क्रूज पर भेज रखे थे। क्रूज पर छापेमारी में कई तरह के नशीले पदार्थ मिले थे। जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 11 लोगों को क्रूज से पकड़ा गया था। इस मामले में एनसीबी अब तक 20 गिरफ्तारी कर चुकी है। शाहरुख खान के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है। साथ ही शाहरुख के करीबी बताए जा रहे फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर पर भी दबिश दे चुकी है। फिलहाल ड्रग माफियाओ पर एनसीबी की छापेमारी लगातार जारी है।



Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story