द कश्मीर फाइल्स की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात,योगी आदित्यनाथ ने टवीट कर की फ़िल्म की तारीफ
द कश्मीर फाइल्स की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात,योगी आदित्यनाथ ने टवीट कर की फ़िल्म की तारीफ
द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है और 9 दिनों में कश्मीर फाइल्स ने 141 करोड़ कमा लिए है और अब फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी जल्द शामिल होने वाली है और इस फिल्म की तारीफ पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी और द कश्मीर फाइल्स के टीम से गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुलाकात की थी और अब द कश्मीर फाइल्स की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और योगी आदित्यनाथ ने टवीट कर लिखा की फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।
फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
बता दे की योगी आदित्यनाथ के टवीट को साझा कर विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और लिखा की आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए योगी आदित्यनाथ जी आपका बहुत धन्यवाद। अखंड भारत का जो आपका सपना है द कश्मीर फाइल्स ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है। भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है।
आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए @myogiadityanath जी आपका बहुत धन्यवाद। अखंड भारत का जो आपका सपना है #TheKashmirFiles ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है। भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है। https://t.co/ylVZvGUz1g
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022