द कश्मीर फाइल्स पर आया सलमान खान,नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ का रिएक्शन ,जानिए फिल्म पर क्या है इनकी राय
द कश्मीर फाइल्स पर आया सलमान खान,नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ का रिएक्शन ,जानिए फिल्म पर क्या है इनकी राय

द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है एक तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है वही दूसरी तरफ बॉलीवुड पर सवाल खड़े किए जा रहे है की आखिर बॉलीवुड इस फिल्म को लेकर चुप्पी क्यों साधे हुआ है ज्यादा सवाल बॉलीवुड के खान पर खड़े किए जा रहे थे। बता दे की इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया हाल ही में साझा की थी और अब इस फिल्म पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का भो रिएक्शन आ गया है। सलमान खान ने इस फिल्म को देखा फिल्म उनको काफी पसंद आई है और बात का खुलासा खुद अनुपम खेर ने किया है जहा उन्होंने बताया की सलमान खान ने द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद उनको फ़ोन किया और फिल्म की तारीफ की साथ ही उन्हें बधाई भी दी है।
i must say megastar Salman Khan watched The Kashmir Files & congratulated me. pic.twitter.com/AF2W8rEHTK
— a movie critic (@TheTeekhiMirchi) March 27, 2022
बता दे की सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी द कश्मीर फाइल्स को लेकर की टिप्पणी की है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की मैंने अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है मैं देखूंगा और ज़रूर देखूंगा साथ ही जब उनसे पूछा गया की क्या इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड बट गया है तो उन्होंने कहा की हर फिल्म को बनाने का हर निर्देशक का अपना नज़रिया होता है और वो अपने नज़रिए से फिल्म को बनाता है वही बात करे टाइगर श्रॉफ की तो टाइगर ने कहा की ये बहुत शानदार है, इससे साबित होता है कि लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं। अगर मैं थोड़ा लालची बन जाऊं तो मेरी फिल्म हीरोपंती 2 एक थिएटर फिल्म है। तो मैं बहुत खुश हूं कि लोग सिनेमा आ रहे हैं। ये एक अच्छी फीलिंग है और इंडस्ट्री के लिए एक अच्छा टाइम है। ये पुर्नजन्म जैसा है।'
Ideas Of India | Actor Nawazuddin Siddiqui On 'The Kashmir Files' & Cinematic Liberty@Nawazuddin_S @awasthis @panavi
— ABP LIVE (@abplivenews) March 26, 2022
Read More: https://t.co/U7eHpGvSpa#ABPIdeasOfIndia #OpenMinds pic.twitter.com/APtrPJF1v3