बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने बांधे सीएम योगी की तारीफों के पुल, कहा - आज यूपी हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है और योगी यूपी के लिए ईश्वर की कृपास्वरूप हैं
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने बांधे सीएम योगी की तारीफों के पुल, कहा - आज यूपी हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है और योगी यूपी के लिए ईश्वर की कृपास्वरूप हैं

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी पहुंचे थे यहां उन्होंने एक निजी क्षेत्र के प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया और योगी सरकार की जमकर तारीफ की.अभिनेता गोविंदा ने कहा 'योगी के राज में यूपी का चौतरफा विकास हो रहा है 'यूपी मॉर्डन हो रहा है, योगी राज में कला और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश का माहौल अब अन्य प्रदेशों से भी ज्यादा अच्छा हो गया है.गोविंदा ने आगे कहा की आज यूपी हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी यूपी के लिए ईश्वर की कृपास्वरूप हैं। योगी सरकार में प्रदेश का माहौल व्यापारियों, और खासकर फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी सुगम हो गया है।
Govinda praises @myogiadityanath government, said - UP is doing wonders in every field
— Avinash Kumar Pandey🇮🇳 (@A_VinashPandey) May 9, 2022
pic.twitter.com/Ds4gz2BRFk
आज के वक़्त उत्तरप्रदेश में जिस तरह से काम हुआ है वो सच में सराहनीय है। गोविंदा ने यहां कहा कि आज धर्म, ज्ञान, विज्ञान, व्यापार, फिल्म इंडस्ट्री तक में यूपी कमाल कर रहा है. गोविंदा ने यूपी में फिल्म सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की.वही उन्होंने आगे कहा की बाराबंकी में नया प्लांट लगने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उनके लिए नई नौकरियां पैदा होंगी.' गोविंदा के अलावा प्लांट के अधिकारियों ने भी सीएम योगी और राज्य सरकार की जम कर तारीफ की।