अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान पर अनूपम खेर ने दिया करारा जवाब,कहा - 32 साल की पीड़ा पर नमक छिड़कना एक मुख्यमंत्री को शोभा नही देता
अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान पर अनूपम खेर ने दिया करारा जवाब,कहा - 32 साल की पीड़ा पर नमक छिड़कना एक मुख्यमंत्री को शोभा नही देता

द कश्मीर फाइल्स इस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और जनता इस फिल्म को लेकर तारीफ कर रही है वही दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर राजनीती भी जम कर हो रही है अभी हाल-फिलहाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में इस फिल्म को लेकर टिप्पड़ी की थी इस फिल्म को झूठ और प्रोपगेंडा फिल्म बताया था और इस फिल्म का मज़ाक भी बना रहे थे अब केजरीवाल की इस फिल्म को लेकर की गई टिप्पड़ी पर अनुपम खेर ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया है पहले तो अनुपम खेर ने एक टवीट कर लिखा अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल्स को सिनमा हॉल में ही जाकर देखना।आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिन्दुओं के दुःख को जाना है।उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है।लेकिन जो लोग इस tragedy का मज़ाक़ उड़ा रहे है।कृपया उनको अपनी ताक़त का एहसास कराएँ।
अब तो दोस्तों #TheKashmirFiles सिनमा हॉल में ही जाकर देखना।आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुःख को जाना है।उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है।लेकिन जो लोग इस tragedy का मज़ाक़ उड़ा रहे है।कृपया उनको अपनी ताक़त का एहसास कराएँ।🙏 #Shame pic.twitter.com/ytu8vLhY9C
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 24, 2022
वही दूसरी तरफ एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा की मुझे लगा पंजाब में जीत गए है तो उनमे एक नम्रता आएगी एक राष्ट्रीय नेता बनने का रुतबा आएगा वह थोड़ा अलग व्यक्ति बन जाएगा लेकिन वो ही असंवेदनशील हो गए है और उन्होन सोचा नहीं उन कश्मीरी हिंदुओं के बारे मे जिन्हे अपने ही घर से बाहर निकाल दिया जिनके साथ रेप हुआ, लोगो को मारा गया और इनसब चीज पर वो मज़ाक़ उड़ा रहे थे उनके पीछे बैठे लोग भी मज़ाक बना रहे थे जो की शर्मनाक है और वो भी विधानसभा में और ये लोग प्रतिनिधि है लोगो के लोगो ने चुना है अपने लिए और इनका यह रवैया है अगर आपको परशानी थी बीजेपी से तो उनके बारे में बोल लेते बीच में कश्मीर फाइल्स को लाना गलत है। फिल्म की सफलता कोई ऐसा नहीं है की फिल्म सफल बनाने के लिए बना रहे थे फिल्म में कोई सुन्दर जगह नहीं दिखाए गए है ना ही फिल्म में गाना है फिल्म में सचाई है,तकलीफ है, दुख है दर्द है तो अगर आपको अपने राजनीतिक ब्राउनी पॉइंट करना है प्रधानमंत्री को नीचा दिखाना है आप करिए लेकिन ये कहना की ये एक प्रचार फिल्म है या ये तो एक झूठी फिल्म है ये शर्मनाक है 32 साल से जो सच किसी ने नहीं देखा और जाना उस कश्मीरी हिन्दू के दुःख पर जख्म पर नमक ये एकछिड़कना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता और यह किसी को शोभा नहीं देता।
#FranklySpeakingWithAnupam
— TIMES NOW (@TimesNow) March 26, 2022
Actor Anupam Kher takes the hot seat.
From 'political film' to 'half truths'
Has the 'The Kashmir Files' become political?
Don't miss the exclusive fireside chat between @AnupamPKher & @NavikaKumar on #FranklySpeaking at 10 PM. pic.twitter.com/vaMK9JrJqm