बॉम्बे HC से आर्यन खान को लगा बड़ा झटका ,आज भी नहीं मिली बेल

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। आर्यन खान को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत आर्यन खान को नही मिली है।इस मामले में अब कल यानी बुधवार को फिर सुनवाई होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट कल दोपहर 2.30 बजे मामले की सुनवाई करेगा।
मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स से संबंधित मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी आर्यन खान की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। pic.twitter.com/cRUTh4dwLV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2021
भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका के लिए पेश हुए। उन्होने आर्यन खान को बचाने के लिए तमाम दलीले पेश की वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि आर्यन कोविड के दौरान भारत लौटे हैं। वे कैलिफोर्निया में पढ़ रहे थे। आर्यन कस्टमर नहीं थे। प्रदीप गाबा ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था। इसलिए वह वहां पहुंचे थे।आर्यन और अरबाज मर्चेंट के पास क्रूज पार्टी की टिकट भी नहीं थी। पंचनामा में फोन सीज करने की कोई जानकारी नहीं दी गई।
चूंकि कोई रिकवरी नहीं हुई। आर्यन खान को ग़लत तरीके से गिरफ़्तार किया गया। उनके खिलाफ आरोप यह है कि आरोपी अरबाज मर्चेंट उनके साथ क्रूज पर आया था और उसपर ड्रग्स रखने का आरोप है: मुकुल रोहतगी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2021
मुकुल रोहतगी की ओर से बार - बार कोर्ट में आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए यह दोहराया गया कि नॉ ड्रग नॉ केस। यानि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग जब्त नही हुआ है तो ऐसे में उनकी गिरफ्तारी गलत है। रोहतगी ने यह भी कहा कि एनडीपीएस की धारा 29 लगाई गई है उस पर सवाल उठाये आर्यन की गिरफ्तारी गलत है। कानून की नजर में आर्यन अपराधी नही है उन्हे सुधारगृह भेजा जा सकता है ।
वही जिस तरह से इस पूरे मामले में अरबाज मर्चेंट और आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है दोनो का ड्रग कनेक्शन सामने आया है उस पर वरिष्ठ अधिवक्ता रोहतगी ने कहा कि मर्चेंट के जूतों में जो मिला वो आर्यन के वश में नहीं था। अरबाज आर्यन का नौकर नहीं है, वह आर्यन के वश में नहीं है, इसलिए कोई साजिश नहीं है। अरबाज अपनी मर्जी से ड्रग लेकर आया था आर्यन का कोई लेना देना नही है। और चूकिं आर्यन खान शाहरुख और गौरी खान के बेटे है तो इस पूरे मामले को इसलिए हाईलाइट किया जा रहा है। अणअ
लेकिन बता दें कि यह सिर्फ आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीले है जो उन्होने आर्यन को जमानत दिलाने के लिए दी है। लेकिन अभी एनसीबी की दलीले इस पूरे मामले में बाकी है। एनसीबी क्या कुछ दलीले एनसीबी कोर्ट में रखेंगी यह देखना होगा। लेकिन एनसीबी यह इशारा कर चुकी है कि वह आर्यन की जमानत का कड़ा विरोध करेगी। और कही ना कही और ज्यादा मजबूत पक्ष कोर्ट में रखेगी जो आर्यन खान की मुश्किले बढाऐगा।