लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी,कहा - कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है
लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी,कहा - कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है

आमिर खान 4 साल बाद एक फिल्म जो की उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ वापसी कर रहे है लेकिन जनता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग कर रही है और सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है इसी बीच अब लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट पर आमिर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा की कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है,वो ऐसा सोचते है की मैं भारत से प्यार नहीं करता उनको इसका विश्वास है की मैं भारत से प्यार नहीं करता लेकिन ऐसा नहीं है मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से.आमिर खान ने आगे लोगों से उनकी फिल्म को देखने की गुज़ारिश की और कहा की एक फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगती है और सिर्फ एक्टर नहीं कई लोग एक फिल्म को बनाने में काफी मेहनत करते है आप थिएटर में जाकर फिल्म देखने के बाद आपको वो पसंद आती है या नहीं यह हम मानाने के लिए तैयार है लेकिन बिना देखें इसे नापसंद मत कीजिए,मैं लोगों से यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर पर जाकर फिल्म देखें।
बता दे जनता ने आमिर खान ,आमिर खान की पत्नी और करीना कपूर के बयान को लेकर नाराज़गी जताते हुए इस फिल्म को बायकॉट करने का फैसला लिया था। एक उसे ने लिखा की तुम्हारी पत्नी ने कहा था भारत में रहना सुरक्षित नहीं है. तो तुम क्यों अपनी मूवी यहां रिलीज कर रहे हो.वही आमिर ने शिवलिंग पर दूध चढ़ाने को यूजलेस बताया था,लोगों ने कहा टिकट खरीद कर भी पैसा बर्बाद न करे और इन पैसों का इस्तेमाल गरीब लोगों के लिए करे। वही करीना कपूर ने कहा था की हमारी फिल्मों को मत देखो, कोई फोर्स नहीं कर रहा.