आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा ने 15 अगस्त को भी किया निराश, फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन को की सिर्फ 8 करोड़ की कमाई
आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा ने 15 अगस्त को भी किया निराश, फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन को की सिर्फ 8 करोड़ की कमाई

आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा ने 15 अगस्त को भी लोगों को निराश किया है.अमीर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा ने रिलीज के पांचवे दिन यानी 15 अगस्त को सिर्फ 8 करोड़ की कमाई की है जो की काफी कम थी। लोगों को यह उम्मीद थी की आमिर खान की फिल्म 15 अगस्त की छुट्टी का फ़ायदा उठा पाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और आमिर की फिल्म फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है.बता दे आलम कुछ ऐसा है की पाँच दिन बाद भी आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा 50 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है।
#LSC Monday ( Holiday) - ₹ 7.5-8.5 cr nett ( Early Estimates) .. Film registers drop of 15-20% today on National Holiday.. 5 days extended weekend to be around ₹ 45 cr nett !! #LaalSinghChaddha pic.twitter.com/TdaTiHDPs5
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 15, 2022
फिल्म लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई उसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज़ से पहले फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट किया जा रहा था जिसके बाद आमिर खान ने खुद लोगों से फिल्म को देखने की अपील की थी लेकिन इसके बावजूद लोगों ने फिल्म को नहीं देखा या यु कहे की बॉयकॉट किया क्युकी आमिर खान और करीना कपूर के पुराने कुछ ऐसे बयान थे जिससे लोग काफी निराश थे और उन्होंने फिल्म को बॉयकॉट करके अपनी नाराजगी व्यख्त की है।
Today on Independence day which is one of the biggest holiday for the box office , #LaalSinghChaddha & #RakshaBandhan were having mere 15-20% occupancy, even some shows got cancelled due to no audience.. This is really sad & darkest phase for the hindi film industry. 💔
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 15, 2022