Pyara Hindustan
Entertainment

करीना कपूर के बाद आमिर खान बोलें- अगर आपको फिल्म पसंद नहीं है तो इसे न देखें...

करीना कपूर के बाद आमिर खान बोलें- अगर आपको फिल्म पसंद नहीं है तो इसे न देखें...
X

11 अगस्त को थिएटर्स में फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' रिलीज़ होने वाली है। फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 में आई ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। वही सोशल मिडिया पर भी फिल्म को जबरदस्त तरीके से बॉयकॉट किया जा रहा है। लोग आमिर खान और करीना कपूर खान के द्वारा दिए गए बयान से काफी ज़्यादा आहात है जिसके वजह से लगातार फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही जा रही है। जहाँ सोशल मिडिया पर लोग आमिर खान और करीना के द्वारा दिए गए पुराने बयानों को खोजकर निकाल रहें है। अभी हाल ही आमिर खान का एक और पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमे वो ये कहते हुए दिखाई दे रहे है की फिल्म पसंद नहीं है तो इसे न देखें।

दरअसल, एक्टर आमिर खान का ये इंटरव्यू फिल्म 'पीके' के प्रमोशन के दौरान का है। जिसमे आमिर खान ये बोलते है, "ये एक डेमोक्रेसी है और हर आदमी को अपना विचार सामने रखने का अधिकार है, तो अगर किसी को फिल्म पसंद नहीं आई है तो उसे नहीं देखनी चाहिए।"

बता दे, वही अमित कुमार नाम के एक ट्वीटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आमिर खान ने पीके के दौरान कहा था, "अगर आपको पसंद नहीं है तो इसे न देखें।" इसलिए हम अब लाल सिंह चड्ढा को नहीं देखेंगे क्योंकि हमें पीके पसंद नहीं था।"

एक मीडिया इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि "इस तरह ट्रोल काफी निराशाजनक होते हैं। जैसा लोग महसूस करते हैं वो सब झूठ है। मेरी सभी लोगों से आग्रह है कि मेरी फिल्म को बहिष्कार ना करें और फिल्म देखने जाए ."

वही पिछले दिनों करीना कपूर खान द्वारा नेपोटिज़्म को लेकर दिया गया बयान भी काफी ज़्यादा वायरल हुआ . जिसमे करीना बोलती है, "आपको कोई फोर्स नहीं करता . अगर आपको फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखें ."

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story