रक्षाबंधन के असवर पर अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन और अमीर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा का मुकाबला,रक्षाबंधन ने मचाई धूम
रक्षाबंधन के असवर पर अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन और अमीर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा का मुकाबला,रक्षाबंधन ने मचाई धूम

रक्षाबंधन के असवर पर अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन और अमीर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा का मुकाबला देखने को मिला। एक तरफ जहाँ लाल सिंह चड्डा में अमीर खान की एक्टिंग को लोगों ने बताया ओवरएक्टिंग वही अक्षय कुमार की एक्टिंग ने जीता लोगों का दिल वही जहा एक तरफ लाल सिंह चड्डा का रिव्यु है खराब तो दूसरी तरफ रक्षाबंधन फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे है। बता दे फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोले में है और इस फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई गई है जहां एक भाई अपनी बहन की शादी को लेकर दहेज़ को लेकर काफी परशानी उठा रहा है लेकिन अपनी बहन की खुशी के लिए सब कुछ करने को तैयार है।
#RakshaBandhan 3.5*/5 ⭐️⭐️⭐️ ½
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) August 11, 2022
"PURE FAMILY ENTERTAINER"
Sure shot winner because of emotions,simplicity,connecting content,brilliant screenplay & stunning performance by lead actors. #AnandLRai is Back with a
CONFIRMED SUPERHIT this time.#RakshaBandhanReview #AkshayKumar pic.twitter.com/SEo9TB3NxD
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही और इस फिल्म को इमोशन का रोलर कोस्टर राइड बताया जा रहा है। फिल्म की शुरुवात में जहा आपको कहानी हंसाएगी वही इंटरवल के बाद फिल्म की कहानी और अक्षय कुमार की एक्टिंग आपको रुलाएगी। बता दे लोग अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को अक्षय कुमार की 2022 की सबसे अच्छी फिल्म बता रहे है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की आने वाले वक़्त के साथ फिल्म कितनुई कमाई कर पाती है।
As expected #AkshayKumar again proved his acting skills now all eyes to how movie perform... Go watch it with your family its 3 time better than lsc... Happy Raksha Bandhan to all.#AkshayKumar #RakshaBandhan #RakshaBandhanReview pic.twitter.com/2IwIKSJqi7
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) August 11, 2022