आमिर खान को लगा एक और बड़ा झटका,ओटीटी पर 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स पर टूटी डील
आमिर खान को लगा एक और बड़ा झटका,ओटीटी पर 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स पर टूटी डील

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और अब आमिर खान को एक और बड़ा झटका लगा है।आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के ख़राब प्रदर्शन के बाद फ़िल्म को ओटीटी पर रिलीज के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है वही जहा नेटफ्लिक्स पर फिल्म को रिलीज़ करने की बात सामने आ रही थी वही अब ओटीटी पर 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हुई डील भी अब टूट गई है। बता दे आमिर खान ने नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म को रिलीस करने के लिए 120 से लेकर 150 करोड़ रुपये तक मांगे थे क्युकी उनको पूरा विश्वास था की फिल्म बोहोत अच्छा करेंगी
Netflix refuses to buy Laal Singh Chaddha's OTT rights after looking at its poor box office performance.
— News Arena (@NewsArenaIndia) August 20, 2022
Now it will be sold for peanuts on some other platform.
I think Ullu can offer best deal to Aamir Khan.
Your opinion??
और उस वक़्त नेटफ्लिक्स ने आमिर खान को 90 करोड़ की डील ऑफर की थी लेकिन आमिर खान नहीं माने जिसके बाद फिल्म जब बेकार प्रदर्शन करने लगी तब नेटफ्लिक्स ने आमिर खान को 50 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन आमिर खान की फिल्म का हाल देख कर अब नेटफ्लिक्स इस डील से भी पीछे हट गई है और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा में जरा भी इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। जिसके बाद अब आमिर खान को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अब ऐसी खबरें आ रही है की नेटफ्लिक्स के साथ डील टूटने के बाद अब फिल्म को वायाकॉम के ऐप 'वूट' पर रिलीज करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा है।