बॉलीवुड पीआर एजेंसी ने आर्यन खान के लिए लिखी संजय दत्त की स्क्रिप्ट,जेल में आर्यन पढ़ रहे भगवान राम-सीता की किताब

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर रोड़ जेल में बंद है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलिवुड़ कलाकारो से लेकर लिबरल पत्रकार और यहां तक की उद्धव ठाकरे सरकार आर्यन के बचाव में ना जाने क्या क्या दलीले दे रही है। शाहरुख खान मुस्लिम है खान सरनेम की वजह से आर्यन खान को गिरफ्तार किया है। यह हर रोज सुनने को मिल रहा है। तो जो आर्यन खान की गिरफ्तारी में धर्म का एंगल खंगाल रहे है उनको करारा जवाब मिला है। यह खबर है कि आर्यन खान ऑर्थर रोड़ जेल में है। और वो वहां कुरान नही बल्कि भगवान राम और माता सीता की किताब पढ़ रहे हैं।
Sharukh Khan must be ashamed of his blo0d - @khanumarfa @RanaAyyub & 786 others... https://t.co/hjLnalQW5h
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) October 23, 2021
आर्थर रोड जेल की ओर से यह जानकारी सामने आई है कि इन दिनों आर्यन खान जेल में भगवान राम और माता सीता की किताब पढ़ रहे हैं। ये दोनों अलग-अलग किताबे हैं। जेल ऑथोरिटी से बात करके जेल की लाइब्रेरी से आर्यन खान ने यह किताबे ली है। इसके अलावा एक और किताब गोल्डन लॉयन हैं। बता दें कि आर्यन खान को बेल दिलाने के लिए एक के बाद एक अर्जियां लगाई जा रही हैं, अमित देसाई जैसे वकील सलमान खान और संजय दत्त वाली स्क्रिप्ट आर्यन खान के लिए लिख रहे है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है। क्योकि जब संजय दत्त 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल में बंद थे उन्होने ५ साल की सजा काटी, और इस दौरान उन्होने जेल में महाभारत रामायण ,गीता पढ़ी थी। और अब कुछ ऐसा ही आर्यन खान के केस में भी हो रहा है।
😂🤲🏻 pic.twitter.com/LoTmKNScId
— Facts (@BefittingFacts) October 24, 2021