बॉम्बे HC से आज आर्यन खान को नही मिलेगी जमानत, 26 अक्टूबर को होगी सुनवाई , जेल में पहली बार बेटे से मिले शाहरुख खान

मुम्बई क्रूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की स्पेशल NDPS कोर्ट में जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। जिसके बाद आर्यन खान ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आर्यन के वकील और खान परिवार यह उम्मीद लगाकर बैठा था कि आज बॉम्बे हाईकोर्ट इस पूरे मामले पर सुनवाई करेगा और आर्यन को जमानत मिल जाएगी। लेकिन उम्मीदो पर पानी फिर चुका है। अब 26 अक्टूबर को इस पूरे मामले की सुनवाई होगी। अब 26 अक्टूबर को पता चलेगा कि आर्यन खान जेल से निकल पाएंगे या नहीं। यानि आर्यन खान का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है। और इसी के साथ मुश्किले भी बढ़ रही है।
Drugs on cruise ship matter | Bombay High Court has granted the date 26th October for hearing of my client's bail petition. We are hoping that justice will be delivered before Diwali: Ali Kaashif Khan Deshmukh, Munmun Dhamecha's lawyer pic.twitter.com/Qfa8Q0b0FS
— ANI (@ANI) October 21, 2021
आर्यन से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख खान
आपको बता दें कि आज गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने पहली बार जेल पहुंचे थे। जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाहरुख ने आर्यन से मुलाकात की। बता दें कि इस मुलाकात के दौरान शाहरुख के साथ कोई वकील नजर नहीं आया। करीब १५ मिनट तक शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की । 21 अक्टूबर को आर्यन खान को अरेस्ट हुए 18 दिन हो गए हैं।