बायकॉट बॉलीवुड ने फेरा आमिर खान के अरमान पर पानी,लाल सिंह चड्ढा बनी आमिर खान की 13 साल में सबसे कम ओपनर वाली फिल्म
बायकॉट बॉलीवुड ने फेरा आमिर खान के अरमान पर पानी,लाल सिंह चड्ढा बनी आमिर खान की 13 साल में सबसे कम ओपनर वाली फिल्म

आमिर खान को बड़ा झटका लगा है क्युकी बायकॉट बॉलीवुड ने आमिर खान के अरमानों पर पानी फेर दी है और लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की 13 साल में सबसे कम ओपनर वाली फिल्म बन गयी है। बता दे की आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहले दिन का कलेक्शन महज़ 10-11 करोड़ रुपये रहा जो की काफी ज्यादा कम है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा 180 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्म है और यह कहा जा रहा था की यह फिल्म पहले दिन कम से कम 30 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी और बोहोत ज्यादा अगर स्थिति ख़राब भी हुई तो भी कम से कम 20 करोड़ रुपए ओपनिंग करेगा
HUGE :- Former Cricketer Monty Panesar said that the flop movie Lal Singh Chaddha insults Indian Army.
— Times Algebra (@AnkitIndiaReal) August 12, 2022
Aamir Khan's film is his lowest rated on IMDb and boycotted by most of the Indians🔥 Follow our handle for more news updates.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आमिर खान की फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के सामने फिकी पड़ती नजर आई यही नहीं फिल्म में कुछ बातें लोगों को पसंद नहीं आई और लोगों ने आमिर खान के किरदार पर भी सवाल खड़े कर दिए जिससे फिल्म का 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाना और भी मुश्किल नजर आ रहा है।
#LSC Thursday- ₹ 11.50 cr nett
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2022
Very Poor opening considering Aamir Khan box office standard.. I was expecting ₹ 12 cr opening but it did even less.. Friday- Monday are very crucial !! #LaalSinghChaddha pic.twitter.com/twAcghc4Hc