ब्रह्मास्त्र` का पहला रिव्यू आया सामने, फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ब्रह्मास्त्र को दी 2 स्टार रेटिंग, फ़िल्म को बताया निराशाजनक
ब्रह्मास्त्र` का पहला रिव्यू आया सामने, फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ब्रह्मास्त्र को दी 2 स्टार रेटिंग, फ़िल्म को बताया निराशाजनक

ब्रह्मास्त्र` का पहला रिव्यू सामने आ गया है।जाने माने फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ब्रह्मास्त्र को 2 स्टार रेटिंग दी और फ़िल्म को निराशाजनक बताया। उन्होंने लिखा फिल्म ब्रह्मास्त्र`को अगर एक शब्द में रिव्यु दिया जाए तो फिल्म निराशाजनक है, उन्होंने लिखा की ब्रह्मास्त्र एक गेम चेंजर हो सकता था, लेकिन, अफसोस, यह एक मौका चूक गया,सिर्फ VFX पर ध्यान दिया कंटेंट को छोड़ दिया।वही जिन लोगों ने आज फिल्म देखि उन्हें भी भी फिल्म पसंद नहीं आई ,लोगों ने फ़िल्म को डिसास्टर बताया और कहा-इतने सालों में यह बनाया है इन्होंने।वही कुछ लोगों ने तो फिल्म क टॉर्चर बताया और कहा की फ़िल्म में कंटेंट नहीं सिर्फ लाइट शो है.एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा इतनी बेकार फिल्म है इतना बोर कर रही VFX देख कर आँख ख़राब हो गया और स्टोरी देख कर कंटेंट।
#OneWordReview...#Brahmāstra: DISAPPOINTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2022
Rating: ⭐⭐#Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could've been a game changer, but, alas, it's a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview pic.twitter.com/5EOKJrtbiY
एक और यूजर ने फिल्म को बच्चों के लायक बताया और कहा इस फिल्म को बच्चो को देखना चाहिए क्युकी इसमें इतना लाइट का इस्तेमाल किया गया है की बच्चों को यह फिल्म पसंद आए। वही कुछ यूजर्स का मानना है की फिल्म की कहानी बोहोत बोरिंग और कंफ्यूज करने वाली है। बता दे फिल्म ब्रह्मास्त्र`को बनाने में 400 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च किए गए है और 5 साल से ज्यादा वक़्त का समय लगा है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है आने वाले वक़्त के साथ साफ़ हो जाएगा।