विवेक और अनुराग की बहस के बीच कैनेडियन फिल्म मेकर ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया कचरा, कहा- ये ऑस्कर में गई तो शर्मिंदा होगा भारत

विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए द कश्मीर फाइल्स नहीं जानी चाहिए। वही बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बाद अब कनाडा के एक फिल्मकार ने कहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए। इस फिल्मकार का नाम है- डायलन मोहन ग्रे। ग्रे ने इसे नफरत फैलाने वाली फिल्म बताते हुए कहा है कि इसे ऑस्कर में भेजने पर भारत को शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। वैसे कश्मीरी हिंदुओं की पीड़ा को पर्दे पर उभारने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए गिरोह विशेष की ये नफरत नई नहीं है।
बता दे, मार्च में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। देश-विदेश में चर्चा का विषय रही इस फिल्म को आम लोगों ने भी काफी सराहा था। लेकिन कनाडा के फिल्ममेकर डायलन ग्रे ने इस फिल्म को कचरा बताया है।
बुधवार को डायलन ग्रे ने ट्वीट कर कहा, "यह नफरत फैलाने वाली फिल्म है, जिसमें कलात्मक योग्यता के नाम पर कचरा है। अगर यह फिल्म 'न्यूट्रल' बोर्ड द्वारा 'चयनित' की जाती है, तो यह भारत के लिए एक और शर्मिंदगी होगी। अनुराग कश्यप तो बस उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश के नाम पर कुछ अच्छा बचा है।" अपने इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग 'यू आर वेलकम' और 'द कश्मीर फाइल्स' का इस्तेमाल किया।
डायलन ग्रे ने यह बात विवेक अग्निहोत्री के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कही जो उन्होंने अनुराग कश्यप के रिएक्शन के बाद जवाब देते हुए किया था। विवेक अग्निहोत्री ने इस ट्वीट में कहा था, "बॉलीवुड के शातिर लोग हमेशा से कश्मीर में हुए नरसंहार से इनकार करते आए हैं। यही वजह है कि फिल्म दोबारा के डायरेक्टर बॉलीवुड माफियाओं के साथ मिलकर # thekashmirfilesforoscars के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। विवेक के इसी ट्वीट पर ही डायलन मोहन ग्रे ने कश्मीर फाइल्स को कचरा बता दिया।"
IMPORTANT:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 17, 2022
The vicious, GENOCIDE-DENIER lobby of Bollywood has started their campaign against #TheKashmirFiles for #Oscars, under the leadership of the maker of #Dobaaraa. pic.twitter.com/1Np8K0lo27
अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर एंट्री के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि भारत अगर 'RRR' को ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजता है तो 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर' कैटेगरी में नॉमिनेशन सुरक्षित करने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। साथ ही यह भी कहा था कि एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के वो कोई बड़े फैन नहीं हैं। अनुराग कश्यप की ही लाइन पर बोलते हुए डायलन ग्रे ने 'RRR' को निम्न स्तर का बताया। बता दें, डायलन मोहन ग्रे ने बाद में अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया