चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार अपने नाम किया आईपीएल का किताब , Dhoni ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)ने चौथी बार अपने नाम किया आईपीएल का किताब , Dhoni ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
IPL में ये चेन्नई का चौथा खिताब है. इससे पहले टीम ने 2010, 2011 और 2018 में IPL का खिताब अपने नाम किया था.
CSKvKKR: धोनी की चेन्नई ने कोलकाता को 27 रन से हराकर चेन्नई ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया
IPL में ये चेन्नई का चौथा खिताब है. इससे पहले टीम ने 2010, 2011 और 2018 में IPL का खिताब अपने नाम किया था.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार शानदार बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को बढ़िया शुरुआत दिलवाई है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने नाम ऑरेंज कैप कर ली
ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब किंग्स के केएल राहुल को पछाड़कर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया ,ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में कुल 632 रन बनाए
ऑरेंज कैप के साथ गायकवाड़ को 10 लाख रुपए भी मिले। दूसरे नंबर पर उनके ओपनिंग पार्टनर फाफ डु प्लेसी रहे। डुप्लेसी ने इस सीजन 633 रन बनाए।
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने वो सवाल पूछ डाला जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस कर रहे थे. अगले साल आईपीएल खेलने पर धोनी ने कहा, 'बहुत कुछ बीसीसीआई पर डिपेंड करेगा क्योंकि 2 नई टीमें आने वाली है और मैं नहीं चाहता कि मेरी फ्रेंचाइजी को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े.
MS (Class Act) Dhoni! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, २०२१
The @ChennaiIPL captain lauded the @Eoin16-led @KKRiders for a fine season. 👍 👍 @msdhoni | #VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final pic.twitter.com/OAvjEhhfoi