Pyara Hindustan
Entertainment

फरहान अख्तर ने फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर दिया बड़ा बयान ,कहा -अब हमें ग्लोबल ऑडियंस का रखना होगा ध्यान

फरहान अख्तर ने फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर दिया बड़ा बयान ,कहा -अब हमें ग्लोबल ऑडियंस का रखना होगा ध्यान

फरहान अख्तर ने फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर दिया बड़ा बयान ,कहा -अब हमें ग्लोबल ऑडियंस का रखना होगा ध्यान
X

फरहान अख्तर के फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर दिए गए बयान पर खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले KRK भड़क गए है और उन्होंने टवीट कर लिखा Farhan Akhtar ने कहा है, कि अगर India की जनता हमारी फ़िल्में नहीं देखना चाहती, तो कोई बात नहीं है! हमें बाक़ी दुनिया के लिए फ़िल्में बनानी चाहिए! Farhan साहब आप शायद भूल गए, कि इज़्ज़त घर से शुरू होती है! जिसकी इज़्ज़त उसके घर में नहीं, उसको बाक़ी दुनिया में कुत्ता भी नहीं पूछता!

बता दे फरहान अख्तर ने फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था की अब हमें ग्लोबल ऑडियंस का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि अब वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर ही कंटेंट बनाना होगा तभी कुछ बात बन सकेगी। एक्टर ने कहा, 'अपनी भाषा से हर कोई भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है। कई बार एक शब्द से ही सारी भावनाएं व्यक्त हो जाती हैं लेकिन डब की हुई फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होता कई बार भावनाएं बदल जाती हैं लेकिन अब हमें भी लोगों के हिसाब दसे चलना होगा पिछले 2 सालो में लोगों की पसंद में काफी बदलाव आए है और अब वो हर तरह की नई चीज़े देख रहे है पसंद कर रहे है। फरहान अख्तर ने आगे कहा की हमें अब ऐसा कंटेंट तैयार करना होगा जो किसी भी भाषा में वहीं भावनाएं व्यक्त कर सके।'

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story