फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बदनाम करने का लगाया आरोप

द केरल स्टोरी को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नया मामला शुरू हो गया है। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक कानूनी नोटिस भेजा है। फिल्ममेकर ने ममता पर उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। नोटिस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक की ओर से भेजा गया है। विवेक ने इसकी कॉपी सोशल मीडिया में साझा भी की है।
BREAKING:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 9, 2023
I have, alongwith @AbhishekOfficl & Pallavi Joshi, sent a LEGAL NOTICE to the Chief Minister, Bengal @MamataOfficial for her false & highly defamatory statements made with malafide intention to defame us & our films #TheKashmirFiles & upcoming 2024 film #TheDelhiFiles. pic.twitter.com/G2SjX67UOB
बता दें, विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है? उन्होंने कहा कि ममता ने आरोप लगाया था कि मैं जो फिल्में बनाता हूं उसके लिए बीजेपी मुझे फंड देती है।
#WATCH कल ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म (जो बंगाल के जेनोसाइड पर है) पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। इसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने जो बातें कहीं है उसका तथ्य क्या है?: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री,… pic.twitter.com/Uf1g8Aso9o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023