Pyara Hindustan
Entertainment

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, बॉलीवुड को छोड़ा पीछे, फिल्म ने बनाएं नए रिकॉर्ड्स

कन्नड़ फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, बॉलीवुड को छोड़ा पीछे, फिल्म ने बनाएं नए रिकॉर्ड्स
X

मणि रत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के बाद साउथ फिल्म कांतारा ने भी बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ ली है। यह फिल्म कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है और अब ये हिंदी और तेलुगु सहित पूरी दुनियाभर में छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी लोक कथाओं से प्रेरित फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और यही वजह है कि इंडिया के साथ-साथ ये फिल्म दुनियाभर में भी 170 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ 20 दिनों ही पार कर चुकी है। वही IMDb पर भारत की वर्त्तमान टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'कांतारा' टॉप पर मौजूद है।

बता दे, डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। यह एक पीरियड एक्शन थ्रिलर है, जो कंबाला, भूत कोला, यक्षगान, दैवरधाने और जमींदार की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करती है।

कांतारा दुनियाभर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म मिल्खा सिंह की स्पीड की तरह आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तक 161.3 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा कन्नड़ भाषा में भी 'कांतारा' जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तक 104.31 करोड़ की कमाई की। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स जिन्होंने भी ये फिल्म देखी, वह इसकी तारीफ करने से बिलकुल भी नहीं चूकें।

बता दे, कन्नड़ भाषा में भले ही ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और लेकिन ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने हिंदी में जहां 6 दिनों में 13.18 करोड़ का बिजनेस किया, तो वही तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने लगभग 15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 134.04 करोड़ की टोटल कमाई कर चुकी है। आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन करने के अलावा फिल्म में अभिनय भी किया है। 16 करोड़ के बजट में बनी होम्ब्ले प्रोडक्शन की ये फिल्म जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उससे ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि वीकेंड तक ये फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

एक्टर ऋषभ शेट्टी ने लिबरल गैंग को दिखाया आइना

वही एक इंटरव्यू के दौरान डाइरेक्टर शेट्टी ने कहा, "वे देवता, वे सभी हमारी परंपरा का हिस्सा हैं। निश्चित रूप से, यह हिंदू संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाजों का हिस्सा है। क्योंकि मैं एक हिंदू हूँ और मेरी अपने धर्म में आस्था है और मैं इसका सम्मान करता हूँ। लेकिन मैं यह नहीं कहूँगा कि दूसरे गलत हैं। हमने जो कहा है वह हिंदू धर्म में मौजूद तथ्यों के आधार पर कहा है। 'भूत कोला' वराह रूपम अर्थात विष्णु भगवान हैं। ये लोग हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की इतनी कोशिश क्यों करते हैं?"

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा 30 सितंबर को रिलीज हुई है। 'कांतारा' लोक-संस्कृति को दिखाती है। फिल्म में पंजुर्ली को हिंदू भगवान विष्णु के अवतार वराह रूपम के रूप में दर्शाया गया है। समीक्षकों ने फिल्म के अंत में बजने वाले गीत 'वराह रूपम' का उल्लेख किया है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story