बॉयकॉट ट्रेंड से डरे करण जौहर, ट्वीटर को कहा अलविदा, यूज़र्स बोलें- शांति चाहते हो तो 'कॉफी विद करण' वाला कचरा भी हटा दो

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया है। करण ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह खबर दी है कि नेगेटिविटी से परेशान होकर उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, करण जौहर के इस ट्वीट पर लोग खूब जमकर नेगेटिव क़ॉमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। बता दे, माना जा रहा है की लगातार जिस तरह से कारण की फिल्मो को बायकाट का सामना करना हो रहा है इसलिए उन्होंने ट्वीटर को अलविदा बोल दिया है।
करण ने कहा- गुडबाय ट्विटर
करण जौहर ने इस ट्वीट में लिखा है, "और ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बनाने की तरफ यह पहला कदम है। गुडबाय ट्विटर।"
कॉफी विद करण वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो
करण जौहर को इस ट्वीट पर भी लोगों ने काफी कुछ सुना डाला है। जहाँ एक यूजर ने कहा, "सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो कॉफी विद करण वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो।"
सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो "कॉफी विद करण" वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो 😊
— Smeera #फ़ॉलोबेक✍️ (@Smeera_Singh) October 10, 2022
वही एक अन्य यूजर ने कहा है, "आपको कोई मिस नहीं करेगा। एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा है- शाहरुख के अलावा कोई और मिस नहीं करेगा आपको।"
Nobody is going to miss you except @iamsrk pic.twitter.com/M88oeDvNd0
— s𝒶𝓂𝒾π #KisiKaBhaiKisiKiJaan (@Bhaiographer) October 10, 2022
वही फिल्म क्रिटिक KRK ने भी करण जौहर के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, "डिअर करण, आपने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया है। और अब आप ट्विटर भी छोड़ रहे हैं। तो मैं आपको भविष्य में आपकी फिल्मों की वास्तविक रिपोर्ट कैसे दूंगा? ऐसा क्या हुआ है भाई!"
Dear Karan, You have changed your phone number also. And now you are leaving #Twitter also. So how will I give you real report of your films in the future? It's not done bro! https://t.co/qUrSt0JpFG
— KRK (@kamaalrkhan) October 10, 2022
नेपोटिज्म के खूब लगे आरोप
बता दें कि इससे पहले भी करण जौहर सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी से परेशान होने की बातें कर चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों का बॉलिवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ गुस्सा उतरा था। इस मामले में सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किए जाने के साथ-साथ उनपर नेपोटिज्म के खूब आरोप लगे।
नकारात्मक दौर से बाहर आने की बात कही थी
करण ने कहा था, "मुझे लगा कि उस नकारात्मक दौर से बाहर आने का एकमात्र तरीका काम पर ध्यान देना, जो मैंने किया। इतनी सब आलोचनाओं के बाद भी, मुझे आगे बढ़ना था। मैं अपनी कंपनी, अपनी मां, अपने परिवार के प्रति जवाबदेह हूं। मुझे बस लगा कि मुझे मजबूत होना है, यह सब इतना अनावश्यक था। मुझे इस बात की खुशी है कि हम इससे आगे निकल गए और काम पर ध्यान केंद्रित किया। वही मैंने किया। मैं अपना सारा ध्यान अपने काम पर लगाता हूं।"