सोशल मीडिया पर उठी 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने की मांग, करीना कपूर भी है ट्रोलर्स के निशाने पर

तकरीबन 4 साल के लंबे अंतराल के बाद आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. आमिर खान की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है .
बता दे, आमिर खान आज के आईपीएल 2022 मैच के दौरान मैच की हिंदी कमेंट्री भी करने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के साथ ही लोग अब उनकी आवाज में मैच की कमेंट्री भी सुन पाएंगे. दरअसल, ये फिल्म ऑस्कर विनर अमेरिकी नाटक 'फॉरेस्ट गंप' जो कि साल 1994 में आई थी, की ऑफिशियल रीमेक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को भारत के सौ से ज्यादा जगहों पर शूट किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.
बता दे, अब जैसे ही आमिर खान की फिल्म के अनाउंसमेंट ट्वीटर पर आयी लोगो के बीच बॉलिवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान और उनकी अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' चर्चा में आ गयी। दरअसल चर्चा में नहीं, बल्कि ट्रोल होने लगीऔर लोग आमिर खान का विरोधकर रहे है। साथ ही उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #AamirKhan और #boycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। इस मूवी में अहम भूमिका निभाने वाली करीना कपूर का नाम भी घसीटा जा रहा है।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद आमिर खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. तकरीबन 4 साल के लंबे अंतराल के बाद वो 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. आमिर खान की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.