केरल HC ने द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक से किया इनकार, कहा-फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं, ISIS पर

केरल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, ISIS पर है। ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वहीं, प्रोड्यूसर ने दलील दी कि यह फिल्म 32,000 नहीं, 3 महिलाओं की कहानी है।
[BREAKING] "The Kerala Story not against Islam but about ISIS": Kerala High Court refuses to stay release of movie#KeralaStory #KeralaHighCourt
— Bar & Bench (@barandbench) May 5, 2023
Read more: https://t.co/Gp4qZjB2zk pic.twitter.com/gqkoMRX3KQ
फिल्म का टीज़र और ट्रेलर देखने के बाद जस्टिस एन नागरेश और सोफी थॉमस की खंडपीठ ने कहा कि इसमें इस्लाम या मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के बारे में है।
[BREAKING] "The Kerala Story not against Islam but about ISIS": Kerala High Court refuses to stay release of movie#KeralaStory #KeralaHighCourt
— Bar & Bench (@barandbench) May 5, 2023
Read more: https://t.co/Gp4qZjB2zk pic.twitter.com/gqkoMRX3KQ
जस्टिस नागेश ने कहा, "ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें हिंदू संन्यासियों को तस्कर या बलात्कारी के रूप में दिखाया गया है। कुछ नहीं होता, कोई विरोध नहीं करता। ऐसी कई हिंदी और मलयालम फिल्में हैं।" हालांकि, इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स को आदेश दिया गया है कि वो '32000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन पर ISIS आतंकी बनाए जाने' वाले टीजर को यूट्यूब और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाएं।
"There are umpteen movies depicting Hindu sanyasis as rapists": Kerala High Court refuses to stay release of The Kerala Story#TheKeralaStory #KeralaHighCourt #KeralaStory
— Bar & Bench (@barandbench) May 5, 2023
Read full report: https://t.co/Gp4qZjB2zk pic.twitter.com/ddhiXiIHi3
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जॉर्ज पूनथोट्टम ने भी कहा कि फिल्म का विषय यह है कि केरल आईएसआईएस का केंद्र है। याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलील में कहा कि यह फिल्म भोले-भाले लोगों के दिमाग में जहर भर देगी। फिल्म का लोगों के दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। अभी तक किसी भी एजेंसी को केरल में लव जिहाद नहीं मिला है।
कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को चुनौती देने वाली 6 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। सुनवाई जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस की बेंच ने की है। सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट, रिलीज और बैन की मांग वाली याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुका है।
द केरल स्टोरी, केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाता है। फिल्म 5 मई शुक्रवार को रिलीज हो रही है।