KRK ने 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई पर ली चुटकी, कहा- मंगल ग्रह से एलियंस फिल्म देखने आ रहे, दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई 'ब्रह्मास्त्र',

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी 'ब्रह्मास्त्र' का कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है और कमाई का आकड़ा अब सिंगल डिजिट तक सिमट चूका है तो वहीं दूसरी तरफ इसके कलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर #BrahmastraBoxOffice ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि थियेटर खाली पड़े हैं तो फिर फिल्म की इतनी कमाई आखिर हो कहां से रही है? 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई पर कई सिलेब्स भी उंगली उठा चुके हैं। इनमें कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री सहित कई हस्तियां शामिल हैं। अब इस लिस्ट में कमाल राशिद खान का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने तो इस पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि जुपिटर और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर फिल्म देखने आ रहे हैं!
'जुपिटर और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर फिल्म देखने आ रहे हैं'
केआरके ने 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया, "थियेटर खाली हैं, लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनस कर रही है, क्योंकि इस मूवी को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं। और दुर्भाग्य से लोग एलियंस को सिनेमाघरों में बैठे नहीं नहीं देख पा रहे हैं।"
Theatres are empty but still Film #Brahmastra is doing bumper business. Because Aliens from Jupiter and Mars are coming to earth to watch this film. And Unfortunately people can't see aliens sitting in the theatres.
— KRK (@kamaalrkhan) September 20, 2022
इससे पहले KRK ने 'ब्रह्मास्त्र' के रिव्यू को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, "मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इसे देखने थियेटर में नहीं गए। इसलिए ये एक डिजास्टर बन गया है। उम्मीद है कि करण जौहर और कई और बॉलीवुड लोगों की तरह फेलियर के लिए मुझे दोष नहीं देंगे।"
I didn't review film #Brahmastra still people didn't go to theatres to watch it. So it has become a disaster. Hope @karanjohar won't blame me for the failure like many other Bollywood people.
— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2022
सिंगल डिजिट पर सिमटा 'ब्रह्मास्त्र' का कलेक्शन
बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' ने 10 दिनों में हिंदी वर्जन में 194 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सभी पांच भाषाओं में इसका कलेक्शन (10 दिन) ₹214.40 करोड़ रुपये हो गया है।
#Brahmastra enjoyed a TERRIFIC Second weekend of ₹ 41 cr nett at the domestic Box Office..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 19, 2022
Fri- ₹ 9.50 cr
Sat - ₹ 15 cr
Sun - ₹ 16.50 cr
Total 10 days - ₹ 214.40 cr nett.. ( All Languages)
Film will easily cross ₹ 250 cr in its lifetime.. pic.twitter.com/DBZdbsAgWy
साथ ही अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 360 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
वही 16 सितंबर को कोई ऐसी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई जिससे 'ब्रह्मास्त्र' को टक्कर मिलती। उसके बाद भी फिल्म के कलेक्शन में इतनी गिरावट हुई। शुक्रवार को 'जहां चार यार' और 'मट्टो की साइकिल' सिनेमाघरों में आई। दोनों ही छोटे बजट की फिल्में हैं जिनके बारे में मास ऑडियंस को उतना पता नहीं है। अब देखना होगा कि 'ब्रह्मास्त्र' कब तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है।