सोशल मिडिया पर ट्रेंड हुआ #BycottRakshabandhan, अक्षय की फिल्म 'रक्षाबंधन' की राइटर कनिका ढिल्लों के हिन्दू विरोधी ट्वीट पर भड़के लोग

11 अगस्त को रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का विरोध अभी थमा नहीं है कि सोशल मीडिया पर इसी दिन रिलीज होने वाली सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के बायकॉट की मांग शुरू हो गई है। मंगलवार को ट्विटर और फेसबुक पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का जबरदस्त विरोध शुरू हुआ। यूजर्स इस फिल्म को ना देखने जाने की अपील कर रहे हैं।
After boycott by Hindus for making anti-Hindu films, Akshay Kumar decides to tease Hindus by making another film (#RakshaBandhan) on a story written by this writer 👇 pic.twitter.com/SumNkdF5eq
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) August 2, 2022
बता दें कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। वहीं, अक्षय कुमार की बहन का किरदार शिकारा फिल्म की एक्ट्रेस सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत निभा रही हैं।
इस फिल्म की कहानी हिमांशु मिश्रा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। वही कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन देश के तमाम मुद्दों पर ट्वीट किया करती हैं। कनिका ने CAA को लेकर भी ट्वीट किया था जिसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इसमें कनिका ने लिखा था, "हम कागज नहीं दिखाएंगे।"
कोई भी भारतीय अपने मेहनत से कमाया हुआ पैसा ऐसी जगह नहीं खर्च करेगा जहां से इस्लामिक आतंकवाद को समर्थन मिलता है।
— ANKIT PANDEY (@SANAM7ANKIT) August 2, 2022
शाहीन बाग दंगा के समर्थन करने वाली की फिल्म #RakshaBandhan आ रही है..... हम टिकट नहीं खरीदेंगें....!!!#ByCottRakshaBandhan#ByCottLalSinghChadha pic.twitter.com/ugy41yh1yX
इतना ही नहीं, कनिका ने गोवंश को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, "अस्पताल में बेड के इंतजार में पार्किंग में मौत, ये हैं अच्छे दिन। इंडिया सुपर पॉपर है और गऊ माता का मूत्र पीने से कोविड चला जाएगा।"
Every single tweet of Kanika Dhillon has either Hindu-Muslim or jibe. All the best for her #RakshaBandhan movie.#हम_रक्षाबंधन_देखेंगे_नही_मनाएँगे pic.twitter.com/tzGOWzYYwk
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) August 1, 2022
हिंदुत्व और मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी के कारण यूजर्स कनिका की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. वही ट्विटर पर डॉ. ऋचा राजपूत ने कनिका का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए लिखा, "इसकी भी फ़िल्म आ रही है रक्षाबंधन। जो काग़ज़ नहीं दिखाए , सकी फ़िल्म हम भी नहीं देखेंगे।
इसकी भी फ़िल्म आ रही है रक्षाबंधन …. जो काग़ज़ नही दिखाए उसकी फ़िल्म हम भी नही देखेंगे pic.twitter.com/hjBGXWdHl7
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) August 2, 2022
वही एक ट्वीटर यूजर ने अक्षय कुमार के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे लिखा है की महाशिवरात्रि पर दूध बर्बाद करने से अच्छा है गरीबों को खिला दो। इसी को शेयर कर लिखा, "यह रक्षाबंधन अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म "रक्षा बंधन" पर पैसे बर्बाद करने के बजाय कुछ गरीब भाई और बहन को खाना खिलते है।"
This Rakshabandhan feed some poor brother & sister instead of wasting money on Akshay Kumar's upcoming film "Raksha Bandhan". pic.twitter.com/0rOju3V0rk
— Krutika Varu 🇮🇳 (@VaruKrutika) August 2, 2022
साथ ही एक ट्वीटर यूजर ने कहा, "अब तक कनिका ढिल्लों ने पिछले आधे घंटे में 17 ट्वीट डिलीट किए गए हैं। लेकिन हमारे पास कई स्क्रीन शॉट हैं! वो खुद को इससे बचा नहीं सकते। रक्षाबंधन फिल्म का भी बहिष्कार करें।"
So @KanikaDhillon has started deleting her tweets 17 tweets have been deleted by her in last half hour.
— Bajrang Yadav 🇮🇳 (@Yadavbajrang) August 2, 2022
We have many screen shots ! @akshaykumar can't distance himself from this
Boycott Rakshabandhan Movie Too.#BycottRakshabandhan