पहले दिन ही जमाया 'केजीएफ चैप्टर 2' ने पहले नंबर पर कब्जा, पुष्पा, RRR की बंपर कमाई को धूल चटाएगी?

'केजीएफ 2' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, रिलीज होते ही दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दौड़ लगा रहे हैं। 'केजीएफ 2' इतने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है कि इसे रिकॉर्ड मशीन कहना गलत नहीं होगा। अब इसने अपनी रिलीज के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्ज़न से 53.95 करोड़ की ओपनिंग की है। फिल्म की तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी दर्शकों के बीच भी इतनी जबरदस्त मांग है कि इसे रिलीज करने के लिए स्क्रीन्स लगातार बढ़ाने पड़ रही हैं। फिल्म की स्क्रीन्स ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने का तमगा तो हासिल किया ही, इसने 'बाहुबली 1', 'बाहुबली 2' और 'आरआरआर' समेत सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा ऋतिक रोशन जैसे सितारों की चमक भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी कर दी है। फिल्म ने पूरे देश में भी शानदार कारोबार किया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की पहले दिन की नेट कमाई का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म 'आरआरआर' करीब 550 करोड़ रुपये में बनी फिल्म है और फिल्म 'केजीएफ 2' का बजट सिर्फ 150 करोड़ रुपये ही है।
यश स्टारर इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड कमाई करने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन अपनी कमाई से लोगों को चकित करने से पहले ही 'केजीएफ 2' ने एक नया आयाम हासिल कर लिया है। फिल्म ने कोविड के बाद 4000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'फिल्म हिंदी का वर्जन 4400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, जो इसे महामारी के बाद अभी तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित कर रहा है।
खबरों के अनुसार, एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए, फिल्म 'केजीएफ 2' ने टिकटों की एडवांस बिक्री से कुल 65.10 करोड़ रुपये की कमाई बुधवार रात 9 बजे तक कर ली थी।। प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म रॉकी (यश) की कहानी है, जो अनाथ है। 'केजीएफ' में दिखाया गया है कि कैसे वो गरीबी से उठकर सोने की खान का राजा बन जाता है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था और रिलीज के बाद यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं बात करे केजीएफ 1 की तो बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 44 करोड़ थी साथ ही मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ रहा बता दे फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी थी।
फिल्म 'केजीएफ' के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती रुझानों के मुताबिक इसने देश में हिंदी में रिलीज हुई किसी भी फिल्म से सबसे ज्यादा कमाई कर ली है यानी ओफ्फनिंग 53.95 से हुए है। वहीं हिंदी सिनेमा में पहले दिन की सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड अब तक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के पास रहा है जिसने रिलीज के दिन 53.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म 'आरआरआर' हिंदी ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही कमाए थे। फिल्म 'केजीएफ 2' के टॉप 10 बेस्ट ओपनर्स में जगह बनाने से सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' इस लिस्ट से बाहर हो गई है।
बता दे, 'केजीएफ चैप्टर 2' की टीम ने फिल्म में हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन को कास्ट किया गया था। इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, ईश्वरी राव, राव रमेश जैसे कलाकार भी शामिल हैं।