Pyara Hindustan
Entertainment

Raj Kundra Case: मुंबई पुलिस के हाथ लगे 4 चश्मदीद, राज कुंद्रा की कंपनी में ही करते हैं काम।

Raj Kundra Case: मुंबई पुलिस के हाथ लगे 4 चश्मदीद, राज कुंद्रा की कंपनी में ही करते हैं काम।

Raj Kundra Case: मुंबई पुलिस के हाथ लगे 4 चश्मदीद, राज कुंद्रा की कंपनी में ही करते हैं काम।
X

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफ़िक केस हर रोज़ एक नया मोड़ ले रहा है। राज कुंद्रा को अदालत ने 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर मुंबई पुलिस भी इस केस की जांच ज़ोरों-शोरो से करने में जुटी है। जहां मुंबई पुलिस राज कुंद्रा के ख़िलाफ़ सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है वहीं अब पुलिस के हाथ चार चश्मदीद गवाह लग गए है।

आपको बता दें कि जो चार चश्मदीद मुंबई पुलिस के हाथ लगे हैं वो चारों राज कुंद्रा की कंपनी में ही काम करते हैं और वहीं चार कर्मचारी चश्मदीद बनकर सामने आए हैं। सूत्रों की माने तो ये चार कर्मचारी इस केस में बड़ा रोल निभाएँगे। राज कुंद्रा और उनके साथ गिरफ़्तार हुए 11 लोग केस से जुड़ी बातों का खुलासा नहीं कर रहे हैं, न ही ज़्यादा बात बता रहे हैं। ऐसे में राज की कंपनी के ये चार कर्मचारी इस मामले की ज़रूरी जानकारी निकलवाने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।

बता दें कि इन चार चश्मदीदों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिज़नेस डील्स के बारे में जानकारी लेगी। उनसे ये भी पूछा जा सकता है कि पोर्नोग्राफ़िक रैकेट कैसे चलाया जा रहा था, फाइनेंशियल डील्स और बाक़ी चीजों के बारे में भी पता लगाया जाएगा। क्राइम ब्रांच ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राज कुंद्रा पैसों को कैसे मैनेजर करते थे।


इससे पहले शिल्पा शेट्टी से भी शुक्रवार को इस मामले और कंपनी के संबंध में पूछताछ की गई थी, शिल्पा अपने पति राज के साथ कई कंपनियों में बिज़नेस पार्टनर रह चुकी हैं। राज नौ कंपनियों के मालिक हैं, वहीं शिल्पा 23 कंपनियों की मालिक हैं। जिस कंपनी से एडल्ट वीडियोज बरामद हुए थे, उस वियान इंडस्ट्रीज़ की मालकिन 2020 तक शिल्पा ही थीं और फिर उन्होंने वहाँ से इस्तीफ़ा दे दिया।

वहीं राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ़्तारी को पूरी तरह से अवैध बताया है। उनका कहना है कि उन्हें 41 ए के तहत नोटिस नहीं दिया गया। इससे पहले राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी को उनके वकील ने भी ग़लत ठहराया था। अपनी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ राज ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।

Manisha Dhindoria

Manisha Dhindoria

Editor & Reporter


Next Story