राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, 27 जुलाई तक जेल में होंगे बंद। छलका शिल्पा शेट्टी का दर्द।
राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, 27 जुलाई तक जेल में होंगे बंद। छलका शिल्पा शेट्टी का दर्द।

पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए उधोगपति राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने 23 जुलाई को राज कुंद्रा और उनके पार्टनर को हिरासत में लिया था, वहीं अब मुंबई की अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। राज के साथी रेयान थोर्पे भी उनके साथ रिमांड पर रहेंगे। राज कुंद्रा को भायखला जेल से कोर्ट ले जाया गया, जहां पुलिस की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उनकी पुलिस हिरासत 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी। बता दें कि ये केस फ़रवरी 2021 में सामने आया था, तब से अब तक इस केस में 11 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
Businessman #RajKundra Arrested by the Crime Branch in a case relating to creation of pornographic films & publishing them through some apps. pic.twitter.com/0R8haLJAI7
— Live Adalat (@AdalatLive) July 19, 2021
दरअसल, मुंबई पुलिस ने कोर्ट से राज कुंद्रा को सात दिन और पुलिस हिरासत में रखने की माँग की थी। पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि अभी इस मामले में और जाँच होना, सबूतों का मिलने बाक़ी है, इसके लिए उन्हें समय मिलना चाहिए। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि, उन्हें संदेह है कि पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्मों द्धारा कमाया गया पैसा ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए पुलिस की माँग है कि राज कुंद्रा के यस बैंक और यूनाइटेड बैंक अकाउंट की जाँच होनी चाहिए।
वहीं पति की गिरफ़्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है, उन पर कांत सारे मीम्स भी बन रहे हैं। इसी बीच इस मामले के बाद पहली बार शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें वो बताना चाह रही हैं कि उनके परिवार के लिए ये बेहद ही मुश्किल वक़्त है और उन्हें ज़िंदगी के इस कठिन पढ़ाव से भी गुजरना पड़ेगा।
So #RajKundra will debate this with @MumbaiPolice now ... 😬 pic.twitter.com/4YhupmokaK
— The DeshBhakt (@TheDeshBhakt) July 19, 2021
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बुक की स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा है, ग़ुस्से में पीछे मुड़कर ना देखें या डर में आगे ना देखे, बल्कि जागरुकता में चारों और देखें।हम उन लोगों पर ग़ुस्सा होते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुँचाई है। जो निराशाएँ हमने महसूस की है, जो दुर्भाग्य हमने सहा है। हमेशा इस डर में रहते हैं कि हम अपनी जॉब खो सकते हैं, किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं। हमें जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता हैं वह यहीं है।
आगे शिल्पा ने कहा, मैं एक गहरी सास लेती हूँ, यह जानते हुए कि मैं ज़िंदा हूँ और भाग्यशाली हूँ। मैं पहले भी चुनौतियों का सामना कर चुकी हूँ और मैं भविष्य में भी चुनौतियों का सामना करके बचूँगी। आज मुझे ज़िंदगी जीने के लिए कोई भी भटका नहीं सकता।