मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद ख़ुशी से नाची, बोली बड़ी बात

मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद ख़ुशी से नाची, बोली बड़ी बात
मीराबाई चानू ने ट्ववीट करते हुए बताया की मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी है की मैंने अपने देश के लिए टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मैडल जीता
" पूरा देश मुझे देख रहा था और उनकी उम्मीदें थीं, मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ठान ली थी। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की: मीराबाई चानू
Look at her little dance 😍 #MirabaiChanu #Olympics pic.twitter.com/46HqofPyCJ
— kannu (@kannu46079878) July 24, 2021
मेरे लिए सपने सच होने जैसा है और मै अपना ये मैडल अपने देश और अरबों पराठा करने वाले सभी भारतीयों जो मेरी इस यात्रा में मेरे साथ खड़े थे उनको समर्पित करती हूँ मै अपने परिवार की धन्यवाद और खाशतोर पर अपनी माँ जिन्होंने बहुत कुछ गवायाँ और उन्होंने मेरे ऊपर भरोंसा रखा और मै खाशतौर पर अपनी सरकार और खेल मंत्रालय SAI. IOA. WFI. रेलवे, OGQ , स्पॉन्सर और मार्केटिंग का लगातार मेरे इस सफर में सपोर्ट के लिए धन्यवाद करना चाहती हूँ। मैं अपने कोच विजय शर्मा सर और सपोर्ट स्टाफ के लगातार कड़ी म्हणत होंसला अफजाई और ट्रेनिंग के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। मै एक बार फिर से पूरी वेटलिफ्टिंग जगत और मेरे सभी भारतवासियों का धन्यवाद करती हूँ। Jai Hind "