Pyara Hindustan
Entertainment

शाहरुख खान का लाड़ला आर्यन बना 'कैदी नंबर N-956', वीडियो कॉल पर शाहरुख और गौरी से बात करते हुए रो पडे़ आर्यन

शाहरुख खान का लाड़ला आर्यन बना कैदी नंबर N-956, वीडियो कॉल पर शाहरुख और गौरी से बात करते हुए रो पडे़ आर्यन
X

मुंबई क्रूज की ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में उन्हें किला कोर्ट की तरफ से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।इसी के चलते आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में रखा गया है। ड्रग्स केस में गुरुवार को हुई लंबी सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी। शाहरुख खान के लाडले को कुछ दिन और जेल में ही गुजारने होंगे। ऑर्थर रोड जेल में आर्यन को बैरक में शिफ्ट कर दिया है। जेल के अंदर हर कैदी को एक नंबर दिया जाता है। आर्यन खान को 956 नंबर दिया गया है। यानी आर्यन खान को कैदी नंबर 956 बुलाया जाएगा।

बता दें कि आर्यन खान को जेल के अंदर 11 अक्टूबर को 4500 रुपये का मनी ऑर्डर भी आया था। आर्यन खान को ये मनी ऑर्डर उनके पिता शाहरुख खान ने भिजवाया था। आर्यन खान ने इस मनी ऑर्डर का इस्तेमाल अपने कैंटीन खर्चे के लिए किया है। जेल के नियम के मुताबिक, एक कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये के मनी ऑर्डर की अनुमति है। तो मुश्किले लगातार शाहरुख के बेटे आर्यन खान की बढ़ रही है।

और अब बैरक में शिफ्ट होने के बाद आर्यन खान ने जेल से मां गौरी और पापा शाहरुख से वीडियो कॉल के जरिए बात की है। रिर्पोट के मुताबिक वीडियो कॉल के जरिए अपने माता पिता से बात कर आर्यन रो पड़ा। बेटे को रोता देख गौरी खान भी रो पड़ी। आर्यन ने जेल के अधिकारियों को अपनी मां गौरी का नंबर दिया था, दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बात हुई। जेल के नियम के मुताबिक विचाराधीन कैदी महीने में दो या तीन बार अपने घरवालों या वकीलों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। फिलहाल आर्थर रोड जेल में 11 स्मार्टफोन्स हैं।


बता दें कि एनसीबी के अधिकारियों ने 2 अक्तूबर को आर्यन खान को मुंबई क्रूज शिप पार्टी में छापा मारने के कुछ घटों बाद गिरफ्तार किया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान और गौरी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story