पाकिस्तानी गाने की चोरी है शाहरुख खान का 'बेशरम रंग', पाकिस्तानी सिंगर ने वीडियो शेयर करके लगाया गंभीर आरोप !

इसी महीने रिलीज़ होने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' हाल ही में भगवा बिकिनी की वजह से विवादों में फंसा था, लेकिन अब इस गाने पर एक और आरोप लग गया है. दरअसल एक पाकिस्तानी सिंगर ने इस गाने के मेकर्स पर अपनी धुन कॉपी करने का आरोप लगाया है.
सिंगर सज्जाद अली ने शेयर किया वीडियो
मशहूर पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली के ज़रिए एक ट्वीट में अपने पुराने गाने के बोल साझा करने के बाद, फैंस ने बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं, संगीतकारों पर 'बे शर्म रंग' के बोल की नकल करने का आरोप लगाया. सज्जाद अली ने 26 दिसंबर को ट्वीट किया, जिसमें उन्हें अपने पुराने गाने के बोल गुनगुनाते हुए देखा और सुना जा सकता है. सज्जाद अली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हाल ही में उन्होंने एक नई फिल्म का गाना सुना और उन्हें अपना 26 साल पुराना एक गाना याद आ गया.
After listening to a new movie’s song, It reminded me of my song I released 26 years ago, Ab Ke Hum Bichare. Enjoy!! pic.twitter.com/X86Jw34R8k
— Sajjad Ali (@sajjad_official) December 26, 2022
यूज़र्स ने लगाया धुन चुराने का आरोप !
सज्जाद अली ने कहा कि उन्हें अपना पुराना गाना 'अब के हम बिछड़े तो किताबों में मिले' याद आ गया. साथ ही उन्होंने पुरानी धुन पर सेट किया गया अपना गाना भी गाया. सज्जाद अली ने अपने बोल शेयर करते हुए किसी पर कॉपी करने का आरोप नहीं लगाया और न ही उन्होंने ट्वीट में 'पठान' और 'बेशर्म रंग' का जिक्र किया. हालांकि उनके गाने को सुनने के बाद कई लोगों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया और दावा किया कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का गाना 'बे शर्म रंग' उनका गाना चुराकर बनाया गया है.
Besharam Rang copied your tone
— HMAD (@hammadbhatti) December 27, 2022
कई लोगों ने भारतीय फिल्म निर्माताओं और संगीतकारों की आलोचना की और पाकिस्तानी गायक के इस 26 साल पुराने गाने को चुराने का आरोप लगाया. दिलचस्प बात यह है कि 'बे शर्म रंग' के बोल जहां सज्जाद अली के गाने से मिलते-जुलते हैं, वहीं उनकी शायरी के बोल एक अन्य पुराने पाकिस्तानी गाने 'हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने' से मिलते-जुलते हैं.
इसी तरह, 'बे शर्म रंग' के बोल को कई लोगों ने बॉलीवुड के एक और गाने 'घुंगरू टूट गए' की कॉपी बताया है. 'घंगरू टूट गए' ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की फिल्म 'वॉर' का गाना है तो वहीं कुछ लोगों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने को फ्रेंच सिंगर 'जेन' के गाने 'मेकबा' की कॉपी बताया.
पहले भी लग चुके है इल्जाम
वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड पर पाकिस्तानी इंडस्ट्री से गाना या धुन चुराने का इल्जाम लगा है. पहले भी कई बार पाकिस्तानी आर्टिस्ट अपने काम को लेकर दावे कर चुके हैं. करण जौहर की फिल्म 'जुगजुग जियो' के गाने नच पंजाबन को लेकर सिंगर और पॉलिटिशन अबरार-उल-हक ने ऐलान किया था कि वो टी-सीरीज पर उनका आइकॉनिक गाना चुराने के इल्जाम में केस कर रहे हैं. अबरार का कहना था कि इस गाने के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया है.