फ़िल्म लाल सिंह चड्डा चौथे दिन के बाद भी 50 करोड़ के क्लब में नहीं हो पाई शामिल,आमिर खान की फिल्म ने चौथे दिन की महज़ 9-10 करोड़ की कमाई
फ़िल्म लाल सिंह चड्डा चौथे दिन के बाद भी 50 करोड़ के क्लब में नहीं हो पाई शामिल,आमिर खान की फिल्म ने चौथे दिन की महज़ 9-10 करोड़ की कमाई

फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर आमिर खान के अरमानों पर पानी फिर गई है और आलम कुछ ऐसा है की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा चौथे दिन के बाद भी 50 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा ने चौथे दिन महज़ 9-10 करोड़ रुपए की कमाई की है यानी कुल मिलकर अमीर खान की फ़िल्म ने अबतक सिर्फ 38 करोड़ रुपए कमाए है ,लोगों को खास कर खुद आमिर खान को उम्मीद थी की उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा वीकेंड पर थोड़ी रफ्तार पकड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ़ैल होते नज़र आई है।
Boxoffice can be sooo damn unpredictable... The holiday releases - #LaalSinghChaddha and #RakshaBandhan - couldn't topple the *opening day* record held by #BhoolBhulaiyaa2 [₹ 14.11 cr], which was released on a *non-holiday*... Here's ANOTHER SHOCKER... pic.twitter.com/QJ0hY8PTJO
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2022
बता दे आमिर खान की फिल्म को लेकर अभी भी बवाल मचा हुआ है और फिल्म को देखने की अपील खुद आमिर खान और बाद में करीना कपूर खान ने लोगों से की लेकिन उसका भी कोई असर नहीं पड़ा क्युकी इनके पुराने बयान से लोगों की काफी नाराज़गी है और यही कारण है कि फिल्म देखने लोग नहीं जा रहे। फिल्म लाल सिंह चड्डा के रिलीज़ होने से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकाट करने की मांग हो रही थी और फिल्म रिलीज़ होने के बाद भी लगातार बॉयकॉट किया जा रहा है। ऐसे में अब यह देखना होगा की आने वाले वक़्त में आमिर खान की फिल्म कुछ कमाल कर पाती है की नहीं।