फ़िल्म पठान के मेकर्स को लगा बड़ा झटका,फिल्म रिलीज से पहले ऑनलाइन हुई लीक
फ़िल्म पठान के मेकर्स को लगा बड़ा झटका,फिल्म रिलीज से पहले ऑनलाइन हुई लीक
BY Anjali Mishra25 Jan 2023 7:40 AM GMT

X
Anjali Mishra25 Jan 2023 7:40 AM GMT
फ़िल्म पठान के मेकर्स को फिल्म रिलीज से पहले ही बड़ा झटका लगा है क्युकी HD प्रिंट के साथ फिल्म पठान ऑनलाइन लीक हो चुकी है जिसकी आज से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वही दूसरी तरफ फिल्म के मेकर YRF ने लोगों से गुजारिश की है की सभी सिर्फ सिनेमाघरों में ही ‘पठान’ का आनंद लें.निर्माता के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया,”सब बड़े एक्शन के लिए तैयार हैं? सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन साझा करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें। पठान का अनुभव केवल सिनेमाघरों में करें।
इसके अलावा निर्माता ने एक ईमेल आईडी भी दी है, जिसपर पाइरेसी की रिपोर्ट की जा सकती है।बता दे फिल्म पठान को दो वेबसाइट Filmyzilla और Filmy4wap पर लीक की गई है।
Next Story