फ़िल्म लाल सिंह चड्डा की कमाई में दूसरे दिन भी भारी गिरावट, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की महज़ 7 करोड़ की कमाई
फ़िल्म लाल सिंह चड्डा की कमाई में दूसरे दिन भी भारी गिरावट, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की महज़ 7 करोड़ की कमाई

फ़िल्म लाल सिंह चड्डा की कमाई में दूसरे दिन भी भारी गिरावट देखने को मिली जो खुद आमिर खान के लिए बड़ा झटका है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन महज़ 7 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहा एक तरफ फिल्म के पहले दिन की कमाई महज़ 10 से 11 करोड़ रही वही दूसरी दिन की कलेक्शन को लेकर काफी उम्मीद थी लेकिन दूसरे दिन भी फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई है। आमिर खान ने जनता से अपील की थी वो जाकर फिल्म को देखे क्युकी फिल्म बोहोत अच्छी बनी है वही करीना कपूर खान ने भी लोगों से फिल्म देखने की अपील की और कहा की आप प्लीज हमारी फिल्म देखे इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत लगी है और हमने काफी इंतज़ार किया है ऐसे में फिल्म को जरूर देखे।लेकिन जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन देखने को मिल रहा है उससे यह बात साफ़ है की लोगों पर इनके अपील का कोई असर नहीं हो रहा है
#LaalSinghChaddha had a MASSIVE DROP of 40% on Friday, collects ₹ 7.25 cr nett on its day 2.. Total - ₹ 18.75 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 13, 2022
Big growth is crucial for today & sunday. https://t.co/QnuoUf8L2L
और जिस तरह से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा बुरी तरह से पीटती नज़र आ रही है उसे लेकर खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल र खान उर्फ़ KRK ने आमिर खान पर फिर निशाना साधा है और टवीट कर लिखा की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा को पाकिस्तान में रिलीज करने का फैसला किया है. क्योंकि वह भारतीय जनता से खुश नहीं हैं, जिन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया। आमिर भाई बहुत अच्छा फैसला। मैं तो कहता हूं की वहीं रहने चले जाओ, और आगे से फिल्म वही बनाओ
According to media reports, Aamir Khan has decided to release his film #LaalSinghChaddha in #Pakistan. Because he is not happy with Indian public, who rejected the film. Aamir Bhai very good decision. Main Toh Kahta Hun Ki Wahin Rahne Chale Jaao, Aur Aage Se film Wahin Banaao.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) August 13, 2022