ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म की खोली पोल, तरह आदर्श ने फ़िल्म को बताया निराश करने वाला दी 2 स्टार रेटिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म की खोली पोल, तरह आदर्श ने फ़िल्म को बताया निराश करने वाला दी 2 स्टार रेटिंग

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म की पोल खोलकर रख दी और इस फिल्म को लेकर जो माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी उसे भी साफ़ कर दिया। तरह आदर्श ने फ़िल्म को निराश करने वाला बतया और 5 में से सिर्फ 2 स्टार रेटिंग दी और टवीट कर लिखा कि आमिर खान की वापसी की गाड़ी लाल सिंह चड्डा के बीच में ही ईंधन खत्म हो जाता है,आपको रोमांचित करने के लिए एक मनोरम पटकथा का अभाव है। तरह आदर्श ने आगे लिखा की दूसरा भाग नीचे की ओर जाता है कुछ शानदार क्षण हैं, लेकिन समग्रता में आग का अभाव है।
वही एक और फिल्म सुमित कड़ेल ने फ़िल्म को को बताया फॉरेस्ट गम्प का एक खराब रूपांतरण और उन्होंने ने भी टवीट कर लिखा की लाल सिंह चड्डा फारेस्ट गम्प का एक खराब रूपांतरण है, इसमें मूल क्लासिक की आत्मा और भावनाओं की कमी है..कुछ अच्छे क्षण हैं लेकिन समग्र प्रभाव असंतोषजनक है.आमिर खान ने धूम 3 से अपने चरित्र समर को दोहराया, उन्होंने पूरे अभिनय में अभिनय किया।महाकाव्य लेट डाउन। यानी साफ़ तौर पर इस फिल्म को लेकर आमिर खान की एक्टिंग को लेकर लोगों को जो उम्मीद थी उसपर आमिर खान खड़े नहीं उतर पाए यह बात अब साफ़ हो गयी है। आज फिल्म रिलीज़ हुई है और आज ही लोगों को यह फिल्म उतनी पसंद नहीं आ रही है ऐसे में आने वाले वक़्त में फिल्म क्या कुछ कमाल कर पाती है यह साफ़ हो जाएगा।
]