आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को सपोर्ट करना पड़ा विजय देवरकोंडा, सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड कर रहा बायकॉट लाइगर'
आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को सपोर्ट करना पड़ा विजय देवरकोंडा, सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड कर रहा बायकॉट लाइगर'

आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को सपोर्ट करना साउथ एक्टर और लाइगर फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता विजय देवरकोंडा को काफी भारी पर गया है और अब सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्डा के बाद अब बायकॉट लाइगर ट्रेंड कर रहा है.बता दे की सोशल मीडिया पर अनन्या पांडेय और विजय देवरकोंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे विजय देवरकोंडा बॉयकॉट कल्चर पर बात करते हुए नज़र आ रहे है और बोल रहे है की हम तो पिक्चर बनाएंगे, जो देखना चाहते हैं वो देखेंगे,जो हमारी फ़िल्म नहीं देखना चाहते हैं वो टीवी में या फोन में देखेंगे।
Me south ka Arjun Kapoor guys.. our very own Vijay Deverakonda 😬😬😬#BoycottLiger
— ऋचा 🇮🇳 (@GirlForJustice) August 20, 2022
Lo kardo wish puri! Oh swaha 🔥pic.twitter.com/qLMSU7z4Ra
हम कुछ नहीं कर सकते।वही आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्डा का बहिष्कार करने वाले लोगों पर विजय देवरकोंडा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि फिल्म के सेट पर अभिनेता और निर्देशक के अलावा कई अन्य लोग शामिल होते हैं। किसी भी समय 200-300 लोग एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं।कितने लोगों का घर भी चलता है इस काम से।बता दे की लोगों को यह बयान पसंद नहीं आए और अब लोग इनकी फिल्म को भी बॉयकॉट करने की अपील कर रहे है।
Vijay Deverakonda has reacted to people boycotting Aamir Khan starrer #LaalSinghChadha. South superstar said that on a film set, apart from actor & director, there're many others who are involved. At any given time 200-300 actors are working on a film, including staff members.
— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) August 19, 2022
🤦♂️ pic.twitter.com/Cv11fYaD4a