मोहित कंबोज ने नवाब मालिक की खोली पोल , लाइव डिबेट के लिए ललकारा

नवाब मालिक बार बार काशिफ खान का नाम सामने लेकर आ रहे है कभी चैट्स शेयर करते है कभी प्रेस कांफ्रेंस करते है और हर बार काशिफ खान का मुद्दा उठाते है और समीर खान के साथ उनके निजी सम्भन्ध होने की बात करते है आज उन्होंने एक Watsapp चैट्स शेयर की जो उन्होंने गोसावी की बताई साथ ही बताया की इस बातचीत के दौरान काशिफ खान का नाम लिया गया है और नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े के साथ क्या रिश्ते है ख़ासिफ खान के यह पूछा इसपर मोहित कम्बोज ने भी ट्वीट किया और कहा की जब सरकार आपकी है मुख्यमंत्री आपके है पुलिस आपकी है तो आपको जांच करवाने से रोक कौन रहा जांच करवाए और सच बहार आएगा या फिर यह भी सिर्फ हवाई बयानबाज़ी है
Government Is Yours , CM To HM Yours , Police Is Yours ,U Have So Much Proof About #KashifKhan Than Arrest Him !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) November 16, 2021
Who is Stopping You ?
Looks You Just Want To Play Twitter - Twitter And You Have No Proofs , U Are Just Bluffing ! https://t.co/oRklI6SOWu
साथ ही मोहित कंबोज ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा मुंबई पुलिस को अब काशिफ खान को इन्वेस्टीगेट करना चाहिए और SIT जिसे महाराष्ट्र की सरकार ने गठित किया है उन्हें नवाब मालिक से बात करके सारे प्रमाण लेने चाहिए क्युकी वह हर रोज कासिफ खान पर आरोप लगा रहे है
#DGPMaharashtra & #MumbaiPolice & Please Investigate #Kashiffkhan ! #SIT Formed By Maharashtra Government Should Call @nawabmalikncp And Take All Proof As Daily He is Making Allegations Against Kashif!
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) November 16, 2021
Plz Verify Either Nawab Is Talking Fact Or Is Just Bluffing To The Nation
साथ ही आपको बता दे की मोहित कंबोज ने नवाब मालिक को अब नेशनल चैनल पर डिबेट करने के लिए ललकारा है और कहा है की सामने आकर बातचीत करते है प्रेस कांफ्रेंस और ट्विटर को हटाकर फैक्ट्स प्रूफ रियलिटी पर बात करते है भारत को सच जानना है झूठी कहानियाँ नहीं साथ ही उन्होंने रिपब्लिक टीवी से आग्रह भी किया है की दोंनो को डिबेट के लिए बुलाया जा
Stop This WAR From #PressConference & #Twitter :
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) November 16, 2021
I Invite @nawabmalikncp On One To One (Face To Face) Debate on National Channel!
Let's Debate With Facts - Reality - Proofs!
India Should Know Truth not Fake Stories! @republic Should Take Initiative & Invite Both Of Us !