शरद पवार ने किया नवाब मालिक का समर्थन ,नवाब मलिक की बयानबाज़ी को बताया जायज

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के मंत्रियों का बचाव किया उनका कहना है की नवाब मालिक केंद्रीय एजेंसियों और उसके अधिकारियों के गलत और एजेंडा संचालित काम को उजागर करने के लिए। पवार ने कहा कि मलिक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रील लोगों का असली चेहरा उजागर कर अच्छा काम कर रहे हैं
NCP chief Sharad Pawar defended his party ministers @nawabmalikncp for exposing wrong & agenda driven work of central agencies & it's officers. Pawar said Malik is doing good work by exposing reel people's real face through press conferences@NewIndianXpress @TheMornStandard
— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) November 17, 2021
साथ ही आपको बता दे की इससे पहले भी शरद पवार का बयान सामने आया था जिसमे वह नवाब मालिक को समर्थन देते नज़र आये थे उनका कहना था की नवाब मालिक कदाचार के खिलाफ लड़ाई कर रहे है जो की बिलकुल सही है और कहा की अगर अधिकारों का हनन हो रहा है तो ऐसा करने वालो को बेनाकाब करना जरुरी है कदाचार को रोकने की जरुरत है वह काम नवाब मालिक कर रहे है साथ ही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को उनके द्वारा उठाए गयी मुद्दों पर तत्काल कारवाही होनी चाहिए यही नहीं आपको बता दे इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी नवाब मालिक का समर्थन यह कह कर किया था की मालिक जो लड़ाई लड़ रहे वो बिलकुल सही है उन्होंने नवाब मालिक की तारीफ करते हुए कहा गुड गोइंग साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने सभी मंत्रियों से नवाब मालिक का साथ देने की बात भी कही थी साथ ही शिव सेना नेता संजय राउत ने भी नवाब मालिक का समर्थन किया और कहा की नवाब मालिक बोहोत आक्रोशित है और इस लिए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए है लेकिन ये आरोप पुख्ता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की इस लड़ाई में नवाब मालिक अकेले नहीं है हम उनके साथ है साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था की बीजेपी सेंट्रल एजेंसीज का इस्तेमाल कर रही है