शरद पवार की चेतावनी पर बीजेपी नेता रमकदम औरअतुल भातखळकर ने उठाए बड़े सवाल

बीजेपी नेता रामकदम ने शरद पवार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा की महाराष्ट्र के पूर्व ग्रहमंत्री जेल के सलाखों के पीछे है दुर्भाग्य से जिस प्रकार की वसूली कांड की बाते सामने आई है क्या इस प्रकार की वसूली का समर्थन क्या किया जा सकता है नहीं किया जा सकता और क्या यह वसूली का मामला सिर्फ महाराष्ट्र के पूर्व ग्रहमंत्री और शिव सेना के और 2 .. 4 मंत्रियों तक सिमित हो सकती है स्वाभाविक तौर से यह वसूली के तार उनके आका तक पहोंच सकती है राष्ट्रवादी के नेता शरद पवार जी जांच पर और न्यायपालिका पर विश्वास जताते लेकिन वह आरोप प्रत्यारोप और कटाक्ष की राजनीती में उलझ रहे है महाराष्ट्र सरकार खुद जवाब देती की उनके DG कहा है और जब महाराष्ट्र सरकार DG जैसे औंधे वाले वयक्ति की जानकारी नहीं रख सकती कहा है यह नहीं बता सकती तो क्या इस सरकार की हाथ में महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता सुरक्षित है यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है बेहतर होता की राष्ट्रवादी के नेता शरद पवार जी न्यायपालिका पर भरोसा जताते और आरोप प्रत्यारोप और कटाक्ष की राजनीती न करते
साथ ही आपको बता दे की शरद पवार के बयान पर अतुल भातखलकर ने कहा पवार ने अनिल देशमुख की तारीफ की है की कैसे उन्होंने एनसीपी की जिम्मेदारी संभाली उन्होंने सही कहा है 100 करोड़ की उगाही करना कोई छोटी बात नहीं है और इस काम के लिए एक मजबूत ग्रह मंत्री की जरुरत होती है
'अनिल देशमुखांनी राष्ट्रवादीची जबाबदारी समर्थपणे सांभाळली' असे पवारांनी त्यांचे कौतुक केले आहे.
— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) November 18, 2021
अगदी खरं आहे. मुंबईतल्या बारवाल्यांकडून महिना १०० कोटी खंडणी गोळा करणे ही काही लहानसहान जबाबदारी नाही. यासाठी देशमुखांसारखा समर्थ गृहमंत्रीच हवा. pic.twitter.com/oUCciskLVT