Pyara Hindustan
National

शिवसेना सांसद भावना गवली को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरी बार पूछताछ के लिए भावना गवली को भेजा नोटिस

शिवसेना सांसद भावना गवली को ईडी का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरी बार पूछताछ के लिए भावना गवली को भेजा नोटिस
X

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली को 24 नवंबर को तलब किया है इससे पहले भी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में २ बार बुलावा भेजा था लेकिन वो नहीं आई लेकिन बार ED शख्त होते हुए उन्हें 24 नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है।


आपको बता दे की इससे पहले उन्हें ED ने 4 अक्टूबर को बुलाया था लेकिन उस वक़्त वह काम का हवाला देकर नहीं आई थी और दूसरी डेट देने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें एक बार फिर एजेंसी ने 20 अक्टूबर को बुलाया लेकिन वह फिर हाज़िर नहीं हुए इससे पहले सितंबर में उसके सहयोगी सईद खान को PMLA के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था।

इससे पहले इनको जिंतनी बार बुलाया गया उतनी बार यह कभी काम तो कभी बीमारी का बहाना बनाती रही दूसरी बार हाज़िर ना हो पाने के पीछे इन्होने चिकनगुनिया होने का हवाला दिया था और अगली पेशी से पहले 15 दिनों की मोहलत मांगी थी ताकि वह अपनी तबियत ठीक हो जाने के बाद ED के सामने पेश हो उनके वकील ने उनकी बीमारी को लेकर मेडिकल रिपोर्ट भी जमा करवाई थी ताकि उनको 15 दिन का वक़्त मिल सके

साथ ही आपको बता दे की हाल ही फिलहाल में भावना गवली पाटिल के घर और दफ्फ्तर सही 6 -7 ठिकानों पर ED ने छापेमारी भी की थी और यह छापेमारी उसी दिन हुए थी जिस दिन अनिल देशमुख के अलग अलग ठिकानो पर छापेमारी हो रही थी और यह छापेमारी पाटिल के घर ७२ करोड़ की धोखादड़ी मामले को लेकर की जा रहो थी और इसी दौरान ED ने उनके सहयोगी सईद खान को गिरफ्तार किया था

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story