महाराष्ट्र की सियासत में हो सकता है बड़ा उलटफेर, डिप्टी सीएम अजीत पवार को बनाया जा सकता है सीएम - सूत्र

महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हो सकता है। सूत्रो के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री अजीत पवार को बनाया जा सकता है। वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकले की लगातार जारी है।
पत्रकार समीत ठक्कर की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई जिसमें उन्होने दावा किया है कि एक मराठी पत्रकार के मुताबिक एमवीए के करीब !! जिसमे उन्होने लिखा कि अजीत पवार सीएम होगे, आदित्य ठाकरे डिप्टी सीएम होगे, अनिल परब वित्त विभाग और एकनाथ खड़से को होम मिनिस्टर बनाया जा सकता है। उन्होने लिखा है कि इस फॉर्मूले पर शिवसेना और एनसीपी (शरद और अनिल परब) के बीच अंदरूनी बातचीत जारी है। यह उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य की पृष्ठभूमि में है।
According To Marathi Journalist Close To MVA !!
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) November 22, 2021
Ajit Pawar CM
AADITYA DEPUTY CM & FM
PARAB/ EKNATH HOME
On this formula intinal talks between Sena & NCP ( Sharadrao & Anil Parab ) are ON. This on backdrop of Uddhav Thackeray health.
Hard to believe let's see.