ईडी के सामने तीसरी बार अनुपस्थित रहीं शिवसेना नेता भावना गवली, भावना गवली होगी गिरफ्तार ?

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली को 24 नवंबर को तलब किया था लेकिन इस बार भी पेश नहीं हुए और इसको लेकर किरीट सोमैया ने उनपर निशाना साधा उन्होंने ट्वीट किया ईडी के सामने तीसरी बार अनुपस्थित रहीं शिवसेना नेता भावना गवली कितने दिनों तक और भागती रहेंगी अंत 100 करोड़ का हिसाब देना होगा आपको बता दे की इससे पहले भी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में २ बार बुलावा भेजा था लेकिन वो नहीं आई लेकिन बार ED शख्त होते हुए उन्हें 24 नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है।
शिवसेना नेत्या भावना गवळी तिसऱ्यांदा ED समक्ष गैरहजर
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 24, 2021
किती दिवस पळणार
अखेर ₹100 कोटींचा हिशोब तर द्यावाच लागणार@BJP4Maharashtra pic.twitter.com/NLkRQAbR9a
आपको बता दे की इससे पहले उन्हें ED ने 4 अक्टूबर को बुलाया था लेकिन उस वक़्त वह काम का हवाला देकर नहीं आई थी और दूसरी डेट देने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें एक बार फिर एजेंसी ने 20 अक्टूबर को बुलाया लेकिन वह फिर हाज़िर नहीं हुए इससे पहले सितंबर में उसके सहयोगी सईद खान को PMLA के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था।ईडी के वकील ने दावा किया था कि सईद खान ने भावना गवली की फर्जी दस्तावेज और कंपनियां बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी
इससे पहले इनको जिंतनी बार बुलाया गया उतनी बार यह कभी काम तो कभी बीमारी का बहाना बनाती रही दूसरी बार हाज़िर ना हो पाने के पीछे इन्होने चिकनगुनिया होने का हवाला दिया था और अगली पेशी से पहले 15 दिनों की मोहलत मांगी थी ताकि वह अपनी तबियत ठीक हो जाने के बाद ED के सामने पेश हो उनके वकील ने उनकी बीमारी को लेकर मेडिकल रिपोर्ट भी जमा करवाई थी ताकि उनको 15 दिन का वक़्त मिल सके
साथ ही आपको बता दे की हाल ही फिलहाल में भावना गवली पाटिल के घर और दफ्फ्तर सही 6 -7 ठिकानों पर ED ने छापेमारी भी की थी और यह छापेमारी उसी दिन हुए थी जिस दिन अनिल देशमुख के अलग अलग ठिकानो पर छापेमारी हो रही थी और यह छापेमारी पाटिल के घर ७२ करोड़ की धोखादड़ी मामले को लेकर की जा रहो थी और इसी दौरान ED ने उनके सहयोगी सईद खान को गिरफ्तार किया था