शिव सेना को बड़ा झटका , अमरावती हिंसा मामले में शिवसेना जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
शिव सेना को बड़ा झटका , अमरावती हिंसा मामले में शिवसेना जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

एक बार फिर अमरावती में हुई हिंसा में शिव सेना को बड़ा झटका लगा है अमरावती में हुई हिंसा के मामले में अब शिवसेना के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहा एक तरफ अमरावती में हुई हिंसा को लेकर शिवसेना और एनसीपी बीजेपी पर निशाना साधा कहती थी की बीजेपी के लोगों ने पैसे और शराब बाट का इस दंगे को अंजाम दिया है इसको लेकर षडियंत्र रचा है वही एक के बाद एक उनके पार्टी के नेता और मंत्रियों के नाम सामने आ रहे है
Maharashtra: Shiv Sena district chief arrested in the Amravati R!ots Case.
— MeghUpdates🚨™ (@MeghBulletin) November 24, 2021
कभी किसी कॉर्पोरेटर अयाज़ हलचल तो कभी शिव सेना के नेता अर्जुन खोटखर का नाम सामने आया जिन्होंने त्रिपुरा में हुए प्रोटेस्ट को लेकर अफवाह फ़ैलाया लोगों को गुमराह किया जब की त्रिपुरा में कुछ नहीं हुआ था इस बात की जानकारी खुद वहा की पुलिस प्रशाशन ने दी थी इसके बावजूद अमरावती में प्रोटेस्ट हुआ रैली निकाली गयी हिंदुओ के दूकान तोड़े गए पत्थर फेके गए पुलिस के साथ मारपिट की गयी और जब पुलिस की एक्शन लेने की बात आई तो वो एक के बाद एक बीजेपी नेता और लोगों को जेल में डालने का काम शुरू हुआ जिस पर महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही बीजेपी के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे और साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार को रज़ा अकादमी पर बैंड लगाने की चुनौती थी जिससे अमरावती में हिंसा को भड़काने के पीछे हाथ बताया जा रहा लेकिन इस के बावजूद
महाराष्ट्र की सरकार रज़ा अकादमी के खिलाफ कोई कार्रवाही करने को तैयार नहीं है और जिस तरह से अब एक के बाद वरिष्ठ नेता और मंत्रियों के नाम सामने आ रहे इससे महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है