नवाब मालिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर बयानबाज़ी करने पर लगाई रोक
नवाब मालिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर बयानबाज़ी करने पर लगाई रोक

आज नवाब मालिक को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा और कोर्ट ने अब नवाब मालिक को समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर किसी भी तरह की बयानबाज़ी करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा की जब तक इस मामले की सुनवाई जारी है तब तक नवाब मालिक किसी भी तरह का आरोप या फालतू बयानबाज़ी नहीं करेंगे कोर्ट ने आगे कहा नवाब मालिक समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ कोई भी पोस्ट नहीं डालेंगे ना ही कोई प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
.@nawabmalikncp Chiccha is gagged finally.
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) November 25, 2021
Court - What is this media publicity he wants everyday? Especially after his son in laws arrest.
Court orders not to tweet Or make any statement against Sameer Wankhede & family till 9th December.@KrantiRedkar ✌✌#BombayHighCourt
साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा की जिस प्रक्रार की बयानबाज़ी नवाब मालिक करते है या करते आ रहे है इस प्रकार की बयानबाज़ी उनको शोभा नहीं देती है जस्टिस कथावाला ने कहा की नवाब मालिक मंत्री है इस लिए उन्हें कोई भी डॉक्यूमेंट मिल जाते है इसका मतलब यह नहीं की बिना वेरीफाई किये नवाब मालिक उसका इस्तेमाल कर सकते है क्युकी ऐसा करना बिलकुल गलत है और उनको शोभा भी नहीं देता। जस्टिस कथावाला ने यहाँ तक कह दिया की नवाब मालिक को सिर्फ मीडिया ट्रायल चाहिए। आपको बता दे की इससे पहले भी नवाब मालिक को कोर्ट से फटकार मिल चुकी है की आखिर वह किस तरह से बिना वेरिफिकेशन के किसिस पर आरोप लाग सकते है साथ ही एक पार्टी के के साथ उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है ीासे में उनको कुछ भी सोच समझ कर बोलना चाहिए लेकिन नवाब मालिक नहीं समझे जिसके बाद बॉम्बे हिघ्त कोर्ट ने अब कड़े निर्देश जारी कर