परमबीर सिंह पर बड़ा खुलासा ,कांग्रेस और उद्धव सरकार की बढ़ी मुश्किले

आज मुंबई में हुए खौफनाक आतंकी हमले 26 /11 को 13 साल पुरे हो गए। आज के दिन पुरे देश के लोग उन जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है जिन्होंने 26 /11 के हमले के दिन लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और शहीद हो गए। वही दूसरी तरफ एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया आपको बता दे की मुंबई के रिटायर्ड ACP शमशेर खान ने परमबीर सिंह पर बहुत ही गंभीर आरोप लगा दिया है उन्होंने परमबीर सिंह पर 26 /11 हमले के मास्टरमाइंड कसाब के मोबाइल फ़ोन को गायब करने का आरोप लगा दिया है। शमशेर पठान ने परमबीर सिंह की आंतकी कसाब से मिलीभगत होने और सबूतों को नष्ट करने का गंभीर आरोप लगाया है और परमबीर सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की है।
Mumbai | Retired ACP Shamsher K Pathan in a letter to Mumbai Police Commissioner in July 2021 alleged that "during 26/11 terrorist attacks, Param Bir Singh, the then DIG ATS, confiscated terrorist Ajmal Kasab's phone, ensuring that phone never appeared during the probe or trial" pic.twitter.com/ArkN3MmbWj
— ANI (@ANI) November 26, 2021
आपको बता दे की जैसे ही उन्होंने यह बात कही वैसे ही अब वह लोगों के निशाने पर आगये जहा पर मोहित कंबोज ने भी उनपर सवाल खड़े कर दिए की आखिर इतने सालों से वह चुप क्यों थे इतने सालो में उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा उन्हें यह बात बोहोत पहले बतानी थी वो अब इस बात का खुलासा कर रहे है इतना बड़ा आरोप अचानक लगा रहे है और अगर यह आरोप सही है तो इस पुरे मामले में जितना परमबीर सिंह आरोपी है उतना ही यह भी ज़िम्मेदार है ऐसे में जैसे इस वक़्त के हालात है ऐसा में यह माना जा रहा की इस बयान से परमबीर सिंह की मुश्किलें और बढ़ने वाली है ऐसे में अब इस बयान को लेकर क्या बखेड़ा खड़ा होता है यह तो वक़्त के साथ पता चल जाएगा
Why ACP Shamsher K Pathan Was Quite For 13 Years With Such Sensitive Information About #ParamBirSingh On 26/11 ?
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) November 26, 2021
He is Equally Guilty Of Hiding Such Information , While He was On Duty ! @NIA_India @DGPMaharashtra