सरद पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ पहुँचे दिल्ली ,क्या महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी की सरकार ?
सरद पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ पहुँचे दिल्ली ,क्या महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी की सरकार ?

एक तरफ आज नारायण राणे ने बड़ा बयान दिया है की मार्च में बीजेपी की सरकार बनेगी महाराष्ट्र में साथ ही उन्होंने यह भी कहा की महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाऐगी और गिर जाएगी और इसी बीच सरद पवार प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली पहोच चुके है जिससे सियासत और भी तेज़ होते नज़र आ रही है की आखिर सरद पवार के दिल्ली आने के पीछे क्या कारण है आखिर ऐसी क्या वजह है जो मुंबई की सभी मीटिंग्स को कैंसिल कर वह दिल्ली पहुचे है जहा पहले से चंद्रकांत पाटिल और देवेंद्र फणडवीस मजूद है।
Uddhav Thackeray is unwell, so I don't want to talk about him... But the three-party Maha Vikas Aghadi govt will not be surviving for long in Maharashtra: Union Minister Narayan Rane (25.11) pic.twitter.com/Sm2W6ClCAn
— ANI (@ANI) November 25, 2021
आपको बता दे की बीजेपी के महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात पर जब नारायण राणे से पूछा गया की आखिर कब बनेगी सरकार तो उन्होंने पहले जवाब दिया था की यह बात सीक्रेट है की सरकार कब बनती गिरती है बाद में उन्होंने स्पष्ट तरीके से कहा की मार्च में बनेगी महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार। नारायण राणे से पहले चंद्रकांत पाटिल ने भी एक बयान दिया था और कहा था की महाराष्ट्र की सरकार जल्द टूटने वाली है और इस गठबंधंन को तोड़ने सरकार गिराने की पहल सबसे पहले सरद पवार ही करेंगे ऐसे में चंद्रकांत पाटिल की बात और नारायण राणे का बयान किस और इशारा कर रहा इसको लेकर अब चर्चा तेज़ है काफी।
#WATCH | "Change will be seen in Maharashtra very soon. The change will be seen by March. To form a government, to break a govt, some things have to be kept secret," Union Minister Narayan Rane in Jaipur (25.11) pic.twitter.com/GAlDtDr1xO
— ANI (@ANI) November 26, 2021