Pyara Hindustan
National

तीन कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा से पास, विपक्ष ने लोक सभा में किया हंगामा

तीन कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा से पास, विपक्ष ने लोक सभा में किया हंगामा

तीन कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा से पास, विपक्ष ने लोक सभा में किया हंगामा
X

आज का दिन किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा क्युकी जिस तीन कृषि कानून को लेकर वह पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे थे और मांग कर रहे थे की यह तीन कृषि कानून रद्द किये जाए आखिरकार किसानों की बात मान ली गयी है और इन तीनो कृषि कानून को रद्द करने की बिल लोक सभा में पास कर दी गयी है , जैसे की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की वह जल्द ही इन तीनों कृषि कानून को रद्द करवाएंगे वैसा ही उन्होंने किया लेकिन वही दूसरी तरफ जो विपक्ष के लोग हमेशा से यही मांग कर रहे थे की सरकार किसानों की बात सुने , किसान आंदोलन और तीन कृषि कानून को लेकर सरकार को घेरते थे और तीनो कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते थे आज वही संसद में हंगामा करते नज़र आये और कहते नज़र आये की चर्चा होनी चाहिए आखिर कौन सी चर्चा की बात वो कह रहे थे यह समझना मुश्किल है क्युकी अंत में जो उन्हें चाहिए था वही मिल रहा फिर विरोध या हंगामा करने की क्या वजह हो सकती है यह इस वक़्त एक सवाल बना हुआ है।



आपको बता दे की तीनो कृषि कानून को वापस करने के लिए कैबिनेट में इसको पहले मंजूरी मिल चुकी थी और आज शीतकालीन सत्र की सुरुवात में ही संसद में तीनो कृषि कानून को रद्द करने को लेकर बिल पेश होना था और आज के दिन सभी सांसदों को संसद में उपस्तिथ रहने के लिए बीजेपी ने तीन लाइनर व्हिप जारी की थी और यही से अटकले तेज़ थी आखिर आज क्या होने वाला है और आखिरकार तीनों कृषि कानून को रद्द करने वाली बिल लोक सभा में पास कर दी गयी

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story