तीन कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा से पास, विपक्ष ने लोक सभा में किया हंगामा
तीन कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा से पास, विपक्ष ने लोक सभा में किया हंगामा

आज का दिन किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा क्युकी जिस तीन कृषि कानून को लेकर वह पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे थे और मांग कर रहे थे की यह तीन कृषि कानून रद्द किये जाए आखिरकार किसानों की बात मान ली गयी है और इन तीनो कृषि कानून को रद्द करने की बिल लोक सभा में पास कर दी गयी है , जैसे की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की वह जल्द ही इन तीनों कृषि कानून को रद्द करवाएंगे वैसा ही उन्होंने किया लेकिन वही दूसरी तरफ जो विपक्ष के लोग हमेशा से यही मांग कर रहे थे की सरकार किसानों की बात सुने , किसान आंदोलन और तीन कृषि कानून को लेकर सरकार को घेरते थे और तीनो कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते थे आज वही संसद में हंगामा करते नज़र आये और कहते नज़र आये की चर्चा होनी चाहिए आखिर कौन सी चर्चा की बात वो कह रहे थे यह समझना मुश्किल है क्युकी अंत में जो उन्हें चाहिए था वही मिल रहा फिर विरोध या हंगामा करने की क्या वजह हो सकती है यह इस वक़्त एक सवाल बना हुआ है।
Parliament Winter Session LIVE Updates: Lok Sabha clears Farm Laws Repeal Bill 2021https://t.co/W1RsaFAk2u
— Republic (@republic) November 29, 2021
आपको बता दे की तीनो कृषि कानून को वापस करने के लिए कैबिनेट में इसको पहले मंजूरी मिल चुकी थी और आज शीतकालीन सत्र की सुरुवात में ही संसद में तीनो कृषि कानून को रद्द करने को लेकर बिल पेश होना था और आज के दिन सभी सांसदों को संसद में उपस्तिथ रहने के लिए बीजेपी ने तीन लाइनर व्हिप जारी की थी और यही से अटकले तेज़ थी आखिर आज क्या होने वाला है और आखिरकार तीनों कृषि कानून को रद्द करने वाली बिल लोक सभा में पास कर दी गयी
Winter Session 2021: Lok Sabha clears Farm Laws repeal bill amid heavy ruckus https://t.co/seC9Zae0GX
— Republic (@republic) November 29, 2021