वापी गुजरात नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की जीत , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लगा झटका
वापी गुजरात नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की जीत , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लगा झटका

आज वापी गुजरात नगरपालिका चुनाव के परिणाम सामने आये जहा बीजेपी पूरी तरह से अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रही , वापी के 44 सीटों में बीजेपी ने पुरे 37 सीट हासिल की वही कांग्रेस को महज़ 7 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा और आम आदमी पार्टी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाई या यु कहे की यहाँ आम आदमी पार्टी जमानत जब्त हो गयी वही जीत को लेकर बड़ी बड़ी बात कहने वाली कांग्रेस भी बोहोत बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पायी।
Final Results Vapi(Gujarat) Nagarpalika :
— Dhaval Patel (@dhaval241086) November 30, 2021
◆BJP:37
◆INC:7
◆AAP: Lost deposit on all contested seats
Industrial town with almost zero unemployment rate. No wonder it votes for the @BJP4Gujarat again & again !! pic.twitter.com/hXE0u98pzx
आपको बता दे की 44 सीटों पर कुल 109 उम्मीदवार थे जिसमे बीजेपी के 44 , कांग्रेस के 41 और आम आदमी पार्टी के 24 उम्मीदवार शामिल थे वही 1 सीट पर तो बीजेपी का एक उम्मीदवार इंदुबेन पटेल निर्विरोध ही जीत गयी जहा कांग्रेस के उम्मीदवार अपना OBC सर्टिफिकेट पेश करने में विफल रहे , आपको बता दे की 2016 से इस बार वोटिंग कम हुई तरफ मतदातओं का काउंट पहले से बढ़ा है वही इस बार वोटिंग उतनी नहीं हुई इसके बावजूद बीजेपी का बोहोत बेहतरीन प्रदर्शन रहा।