ममता बनर्जी कर रही मुंबई का दौरा ,आदित्य ठाकरे और संजय राउत से की मुलाकात
ममता बनर्जी कर रही मुंबई का दौरा ,आदित्य ठाकरे और संजय राउत से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई के तीन दिवसीय दौरे पर है आज इस दौरे का दूसरा दिन है जहा वह आज एनसीपी के लीडर सरद पवार से मुलाकात करेंगी साथ ही स्वरा भास्कर और जावेद अख्तर से भी मुलाकात करने की बात सामने आ रही है यही नहीं कल ममता बनर्जी का स्वागत शिव सेना लीडर आदित्य ठाकरे ने किया और कल ममता बनर्जी की मुलाकात आदित्य ठाकरे के साथ -साथ संजय राउत के साथ भी हुई इस मुलाकात के कई मायने निकले जा रहे है जिसमे सबसे पहले जो है वह यह है की ममता बनर्जी का यह बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा हो सकता है और ममता बनर्जी अब तृणमूल कांग्रेस का विस्तार करने की भी सोच रही है और यही कारण है आज के वक़्त में कांग्रेस से दुरी के बाद उनकी नजदीकी अब शिव सेना के साथ देखने को मिल रही है ममता बनर्जी महाराष्ट्र में जगह बनाने की कोसिस कर रही है और बीजेपी के खिलाफ भी 2024 में उन्हें कोई मजबूत गठबंधन की तलाश है और यही कारण है की आज ममता बनर्जी को महाराष्ट्र एक बेहतर विकल्प लगता है
If all regional parties come together, then it will be easy to defeat the Bharatiya Janata Party: West Bengal CM and Trinamool Congress leader Mamata Banerjee during interaction with civil society members in Mumbai pic.twitter.com/KCFomgkWoK
— ANI (@ANI) December 1, 2021
क्युकी महाराष्ट्र में हालत बिलकुल भी सही नहीं है और आये दिन बीजेपी के कई नेता यह बात करते नज़र आते है की आने वाले वक़्त में महाराष्ट्र की सरकार गिर जाएगी ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार में डर का माहौल है और वह भी एक बेहतर विकल्प चाहते है और यही कारण है की अब उन्हें तृणमूल कांग्रेस के रूप में एक बेहतर विकल्प देखने को मिल रहा है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या आने वाले वक़्त में शिव सेना और तृणमूल कांग्रेस में घटबन्धन देखने को मिलता है की नहीं।