उत्तरप्रदेश में सियासी भुचाल ,अखिलेश यादव के सांसद का हिंदूओ को खुली धमकी
उत्तरप्रदेश में सियासी भुचाल ,अखिलेश यादव के सांसद का हिंदूओ को खुली धमकी

उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों में चुनाव होने वाले है और चुनाव से पहले ही सियासत अपने चरम पर है और अब विवाद उत्तर प्रदेश के उप -मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के एक ट्वीट पर या यु कहे एक बयान पर शुरू हो गयी है जिस में उन्होंने कहा की अयोध्या ,कशी के बाद अब मथुरा में भी श्री कृष्णा की भव्य मंदिर बनानी जानी चाहिए उनके इस बयान पर अब विपक्ष के कई नेता निशाना साध रहे है और कुछ तो एक तरह से धमकी देते नज़र आ रहे है जैसे की समाजवादी पार्टी के सांसद शफीर्कुरहमान बर्क।
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण
बर्क ने कहा की भारत में 40 करोड़ से ज्यादा मुस्लमान है और इन्हे कमजोर समझने की भूल न की जाए | उन्होंने साफ़ शब्दो में कहा की मथुरा में अयोध्या जैसे हालत पैदा किये जा रहे है और अगर इस बार ऐसा हुआ तो जैसे किसानो ने आंदोलन कर के कुर्बानी दी है वैसे ही मुस्लिम अपनी कुर्बानी दे देंगे | आपको बता दे की अब बयानबाज़ी के वजह से मथुरा में हालत गंभीर होती जा रही है और यही कारण है की कही इन मुद्दों को लेकर मथुरा में दंगे ना हो जाए इस लिए अब वह 144 लगा दिया गया है
'हम 40 करोड़ हैं, हमें कमजोर न समझो': सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा- मथुरा में अयोध्या जैसे हालात नहीं होने देंगे#Mathura #ShafiqurRahmanBarq https://t.co/tWLGqwLEee
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 2, 2021